संबलपुर : संबलपुर जिले में मंगलवार तड़के मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो मवेशी तस्करों को घायल कर गिरफ्तार कर लिया।
जब पुलिस की टीम ने स्टेशन क्षेत्र के पास एक चेकपॉइंट पर 30 मवेशियों को अवैध रूप से पश्चिम बंगाल ले जा रहे एक ट्रक को रोका, तो ट्रक को एस्कॉर्ट कर रहे हथियारबंद तस्करों ने पुलिस पर गोलियां चला दीं।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और दो तस्करों को गोली लग गई। उनमें से एक के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी, जबकि दूसरे के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी।
दोनों घायल मवेशी तस्करों को बुर्ला के वीर सुरेंद्र साईं इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दो पिस्तौल, चार राउंड गोला-बारूद, मवेशियों से भरा ट्रक और तस्करों द्वारा ट्रक को एस्कॉर्ट करने के लिए इस्तेमाल की गई कार जब्त की है। पुलिस ने तस्करों की पहचान का खुलासा नहीं किया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
- शराब डिस्टिलरी से नदी में प्रदूषण का मामला: सरकार ने हाईकोर्ट में पेश की सैंपल रिपोर्ट, अब अगस्त में होगी अगली सुनवाई
- BREAKING : यूपी में CFO का तबादला, कई अधिकारी किए गए इधर से उधर
- मढ़ई मस्जिद भूमि विवाद मामला: जबलपुर कलेक्टर की प्रोफाइल से पोस्ट डिलीट, हिंदूवादी संगठन ने कहा- कलेक्टर ने मस्जिद कमेटी के पक्ष में किया फैसला
- मौत से मुकाबला! हुड़दंग करते हुए पुलिया से बाइक समेत बहे 2 दोस्त, खड़े होकर तालियां बजाते रहे युवक, Video Viral
- यूपी की अर्थव्यवस्था केवल आंकड़ों की प्रगति नहीं, जमीनी स्तर पर बदलाव का बनी प्रमाण