संबलपुर : संबलपुर जिले में मंगलवार तड़के मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो मवेशी तस्करों को घायल कर गिरफ्तार कर लिया।
जब पुलिस की टीम ने स्टेशन क्षेत्र के पास एक चेकपॉइंट पर 30 मवेशियों को अवैध रूप से पश्चिम बंगाल ले जा रहे एक ट्रक को रोका, तो ट्रक को एस्कॉर्ट कर रहे हथियारबंद तस्करों ने पुलिस पर गोलियां चला दीं।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और दो तस्करों को गोली लग गई। उनमें से एक के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी, जबकि दूसरे के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी।
दोनों घायल मवेशी तस्करों को बुर्ला के वीर सुरेंद्र साईं इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दो पिस्तौल, चार राउंड गोला-बारूद, मवेशियों से भरा ट्रक और तस्करों द्वारा ट्रक को एस्कॉर्ट करने के लिए इस्तेमाल की गई कार जब्त की है। पुलिस ने तस्करों की पहचान का खुलासा नहीं किया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
- अगर स्लो है Wi-Fi, तो अपनाएं ये 5 आसान टिप्स, स्पीड हो जाएगी तेज
- दिल्ली में डिलीवरी बॉय की चाकू मारकर निर्मम हत्या, सीने पर किए ताबड़तोड़ वार कर उतारा मौत के घाट
- झोपड़ी में सो रहे पति-पत्नी की रहस्यमय तरीके से मौत, मजदूरी करने आए थे दोनों, जांच में जुटी पुलिस
- 5वीं बार पिता बनने जा रहे Armaan Malik, प्रेग्नेंट हैं दूसरी पत्नी Kritika Malik …
- Rajasthan News: राजस्थान की स्कूली किताबों में गलत जानकारी: 41 जिलों की जगह अब भी 33 जिलों का जिक्र