बुर्ला, 07/10: बुर्ला विम्सर के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की एक मेडिकल टीम ने शुक्रवार को एक जटील सर्जरी कर एक महिला की जान बचाई है. विभाग की स्पेशल मेडिकल टीम ने तीन घंटे के ऑपरेशन के बाद महिला के पेट से करीब 12 किलो का ट्यूमर को सफलता पुर्वक निकाल लिया है. विभाग ने बताया कि महिला की स्वास्थ्य अवस्था अभी स्थीर है.

जानकारी के मुताबिक, अनगुल जिले के खमार थाने के बनखानी गांव की महीला कुमा देहुरी (46) के पेट में असामान्य सूझन आ रही थी. कुमा काफी समय से इस दर्द को झेल रही थी. 26 सितंबर को विम्सर प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में कई तरह के टेस्ट के बाद डॉक्टर को पता चला कि उनके पेट में एक बड़ा ट्यूमर पनप रहा है और सर्जरी जरूरी है.

स्त्री रोग और प्रसूति विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. बेनुधर पाडें के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई. इस टीम में डाॅ. पाडें के साथ डॉ. शुभकांत मोहंती, डाॅ. शुदालक्ष्मी, डॉ. अंबिका, डाॅ. डॉ. श्वेता और निश्चेत विभाग के डॉ मलय पटेल शामील थे. तीन घंटे की सर्जरी के बाद ट्यूमर मांसपेशी को महिला के पेट से सफलतापूर्वक निकाल दिया गया.