Sambalpur Farmers Bandh December 19: संबलपुर. पूर्व मंत्री और जिला BJD अध्यक्ष रोहित पुजारी ने एक प्रेस रिलीज के जरिए बताया है कि बीजू जनता दल (BJD) किसान भाइयों के 19 दिसंबर को होने वाले संबलपुर बंद के आह्वान का पूरा समर्थन करता है.

Also Read This: धर्मशाला हिंसा पर नवीन पटनायक का बड़ा हमला, बोले– अव्यवस्था और गुंडागर्दी को बढ़ावा दे रही है भाजपा सरकार

Sambalpur Farmers Bandh December 19
Sambalpur Farmers Bandh December 19

सरकार पर किसान विरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाते हुए पुजारी ने कहा कि मौजूदा संकट ने किसानों को खेती के मौसम के अहम समय में मुश्किल में डाल दिया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की नाकामी का सीधा असर संबलपुर जिले के किसानों की रोजी-रोटी पर पड़ा है.

Also Read This: आयुर्वेद और होम्योपैथिक छात्रों की बड़ी जीत, मुख्यमंत्री माझी ने PG वजीफे में की बढ़ोतरी

पार्टी की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि संबलपुर बीजद किसानों के साथ मज़बूती से खड़ी है और हर स्तर पर उनके अधिकारों के लिए लड़ने को तैयार है. पार्टी किसानों के साथ एकजुटता दिखाते हुए बंद में सक्रिय रूप से शामिल होगी, जो तुरंत सुधार के कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.

किसानों के संगठनों ने धान की सुचारू खरीद, पारदर्शी टोकन मैनेजमेंट और प्रशासनिक कमियों से राहत की मांग को लेकर 19 दिसंबर को बंद का ऐलान किया है.

पार्टी भी इस बंद के आह्वान में शामिल होगी. पुजारी ने कहा कि संबलपुर बीजू जनता दल किसान भाइयों के हक के लिए हर तरह की लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तैयार है.

Also Read This: ओडिशा : अंतरराज्यीय नौकरी गिरोह के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार