Sambalpur GST Evasion: संबलपुर. संबलपुर जिले में शुक्रवार देर रात बरपाली चौक पर GST विभाग की छापेमारी में सुपारी से भरा एक ट्रक जब्त किया गया. अधिकारियों के अनुसार, करीब 2 करोड़ रुपये का सामान पकड़ा गया है. इससे टैक्स चोरी और अवैध कारोबार की आशंका जताई जा रही है.

Also Read This: इस शहर में एक दिन के लिए नॉनवेज बिक्री पर बेन, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

Sambalpur GST Evasion
Sambalpur GST Evasion

Also Read This: खेत में घुसे तेंदुए और इंसान के बीच झड़प: तेंदुए की मौत, युवक की हालत गंभीर

OD 15 W 1994 नंबर के ट्रक को रायपुर से संबलपुर आते समय रोका गया. जांच में पाया गया कि ट्रक में सुपारी पाउडर की बड़ी खेप थी, लेकिन बिल में सिर्फ 20 बोरे ही दिखाए गए थे. अधिकारियों को शक है कि GST से बचने के लिए फर्जी बिल बनाए गए थे. ट्रांजिट पास मनोज शर्मा के नाम पर जारी किया गया था.

Also Read This: ओडिशा सरकार का बड़ा फैसला: सोमवार को नहीं होंगी विभागीय बैठक, सिर्फ जनसुनवाई पर रहेगा फोकस

सूत्रों के मुताबिक, राज्य में गुटखा बिक्री पर रोक के बावजूद यह खेप कथित तौर पर संबलपुर की एक गुटखा कंपनी के लिए लाई जा रही थी. इस जब्ती के बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि ऐसी खेप पहले बिना जांच के कैसे गुजर गई.

फिलहाल पुलिस और GST विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है. टैक्स चोरी की सही राशि और इसमें शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. यह मामला सामान की आवाजाही पर सख्त निगरानी की जरूरत को भी दिखाता है.

Also Read This: ओडिशा डायमंड ट्रायंगल UNESCO: वर्ल्ड हेरिटेज बनने के एक कदम और करीब