संबलपुर. संबलपुर पुलिस द्वारा नकली संस्था रेड एक्शन विंग (र) का पर्दाफाश कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अधीक्षक मुकेश कुमार भामू द्वारा पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर यह जानकारी साझा की गई. विषय की विस्तृत जानकारी देते हुए श्री भामू ने कहा कि, सूचनाओं के आधार पर विभाग द्वारा दल गठन कर कार्यवाही को अंजाम दिया गया. रेड एक्शन विंग (र) संस्था के अधिकारी का परिचय देकर ऊक्त लोगों द्वारा विभिन्न जगहों में छापेमारी कर ठगी किया गया था.

कार्यवाही के दौरान पुलिस दल द्वारा उक्त ठगी दल के 2 सदस्यों, बालेश्वर जिला से सत्यरंजन साहू तथा संबलपुर से शिवनारायण सेठ को गिरफ्तार किया गया. गौरतलब है कि ठगी दल के सरगना तथा दल के सदस्यों द्वारा रेड एक्शन विंग (र), छापा कार्यवाही विभाग नाम से एक नेटवर्क बना कर नियोजित सदस्यों द्वारा विभिन्न जगहों में नकली छापेमारी करवाया गया. इस संस्था ने शिक्षित युवाओं को नौकरी का झांसा देकर नकली अधिकारी बनाया गया.

संबलपुर पुलिस

इसके उपरांत उक्त नकली अधिकारियों को नकली परिचय पत्र दिया गया तथा उनके माध्यम से विभिन्न जगहों में छापेमारी किया गया. कार्यवाही से प्राप्त जानकारी के अनुसार संबलपुर जिला में 6 युवाओं को नियुक्त किया गया था. फिलहाल सरगना तथा अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर के लिए कार्यवाही की जा रही है. आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता लगा कि दल का सरगना गजपति जिला से हैं.