प्रतीक चौहान. रायपुर. लल्लूराम डॉट कॉम की खबर के बाद संबलपुर रेल मंडल के सीनियर आरपीएफ कमांडेंट का तबादला हो गया है. उन पर महासमुंद के इंस्पेक्टर ने 25 हजार रूपए हर महीने की वसूली मांगने का आरोप लगाया था. इस पूरे मामले में जोन स्तर से आईजी को शिकायत के बाद कार्रवाई न होने पर लल्लूराम डॉट कॉम ने इसका खुलासा किया था.
अब ट्रांसफर होने के बाद ये सवाल उठता है कि क्या इस मामले में आरपीएफ के उच्च अधिकारी कोई जांच करेंगे ? क्योंकि ये आरपीएफ बल की छवि खराब करने का गंभीर मामला है और 25 हजार रूपए की हर महीने की वसूली मांगने के गंभीर आरोप इंस्पेक्टर ने लगाए है.
SECR के इंस्पेक्टरों ने बनानी शुरू की रणनीति
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के कुछ इंस्पेक्टरों ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है कि यहां के एसईसीआर जोन के एक कमांडेंट का भी हाल कुछ ऐसा ही है. यदी उनकी डिमांड पूरी न की जाए तो वो भी अपनी मनमानी दिखाते है. सूत्र बताते है कि उनके बॉडीगार्ड इंस्पेक्टरों तक साहब का मैसेज पहुंचाते है.
अब संबलुपर रेल मंडल के इस मामले के सामने आने के बाद अब उन्होंने भी लेन-देन की प्रथा बंद करने की ठान ली है और अब वे भी रणनीति तैयार कर रहे है कि यदि उन पर कोई दबाव आता है तो उन्हें उससे कैसे निपटना है. सूत्र तो यहां तक दावा करते है कि कही से लिफाफा तो कही से अपने मन का प्रोटोकॉल कराने के लिए वे पूरे जोन में जाने जाते है. हालांकि उन पर ऐसे आरोप पहले भी लगते रहे है, लेकिन अब तक किसी ने कोई ठोस प्रमाण नहीं दिया. हालांकि अब तमाम इंस्पेक्टरों का कहना है कि रेल मंत्रालय की इस कार्रवाई के बाद उनके हौंसले बुलंद हुए है और उन्हें ये पता चला है कि अब कोई अधिकारी यदि उन पर दबाव बनाएं तो उन्हें क्या करना है.
यदि आपके पास भी आरपीएफ से जुड़ी कोई ठोस जानकारी या खबर हो तो आप 93291-11133 पर संपर्क कर सकते है. आप इस नंबर पर वाट्सअप कॉल या अपने किसी रिश्तेदार के नंबर से फोन कर जानकारी पहुंचा सकते है, जिससे आपकी गोपनीयता बरकरार रहे.