भुवनेश्वर : युवा संबलपुरी गायिका रुक्साना बानो की कल रात एम्स भुवनेश्वर में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह गंभीर रूप से बीमार थीं और पिछले 15 दिनों से उनका इलाज चल रहा था।
उनके परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि उन्हें एक अन्य संबलपुरी गायिका ने जहर देकर मार डाला। इसके विपरीत, बताया जा रहा है कि रुक्साना की मौत स्क्रब टाइफस बीमारी के कारण हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार, रुक्साना 15 दिन पहले एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान बीमार पड़ गई थीं। उन्हें पहले 27 अगस्त को भवानीपटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में आगे के इलाज के लिए बलांगीर के भीम भोई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेफर कर दिया गया था।

जब उनकी हालत बिगड़ती गई, तो उन्हें बरगढ़ के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उन्हें एम्स भुवनेश्वर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
- सऊदी ने ईरान पर अटैक के लिए अमेरिका को उकसाया, व्हाइट हाउस के बंद कमरे में हुई सीक्रेट मीटिंग
- ISPL सीजन 3 में शामिल हुए Salman Khan, मैदान का राउंड लगाकर फैंस को किया एंटरटेन …
- पीयूष पांडे पश्चिम बंगाल के नए कार्यवाहक DGP नियुक्त, चुनाव से पहले कई टॉप IPS इधर से उधर
- Ujjain News: ब्रिज बनाने के दौरान बड़ा हादसा, सरियों में दबने से मजदूर की मौत, गैस कटर से काटकर निकाला सरिया
- बजट होगा जनकल्याणकारी, उर्वरक पर कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं, NEET केस की CBI जांच पर सरकार का भरोसा

