संभल. डीएम राजेंद्र पेंसिया सोमवार को वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के एकांतिक वार्तालाप में पहुंचे. जहां उन्होंने महराज जी को बताया कि उनके घर में कोई लहसुन-प्याज तक नहीं खाता. रोज वो गीता पाठ करते हैं और सुबह डेढ़ घंटे पूजा करते हैं. इस पर महाराज जी ने कहा कि आप जो कर रहे हो वही धर्ममार्ग है. उसी मार्ग पर चलते हुए न्यायिक कार्य करते रहिए.
महराज जी ने कहा कि भगवत कृपा से ही हर सेवा मिलती है. आपके ये सेवा मिली है इसका निर्वाह करते रहना. भय और प्रलोभन से प्रभावित और भयभीत ना होना. अपने अधिकार के अनुसार राष्ट्र की सेवा करो. भगवान का स्मरण करते हुए जीवन व्यतीत करो. जीवन का लक्ष्य है भगवत प्राप्ति. यदि आप अपने कर्तव्य को सत्यत्व भाव से निभा रहे हैं और नाम जप कर रहे हैं तो आप एक महात्मा हैं.
डीएम ने महराज जी को बताया कि उन्हें चाय का भी व्यसन नहीं है. घर में कोई लहसुन प्याज नहीं खाता. इस पर उन्होंने कहा कि ये अच्छी बात है. आप भगवान के कृपा पात्र है. भगवान की कृपा से ही ऐसा संयोग प्राप्त होता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें