संभल. सदर तहसील के सलेमपुर सालार गांव (हाजीपुर) में सरकारी जमीन पर बनी अवैध मस्जिद को रविवार को पूरी तरह से हटा दिया गया. करीब 25 सालों से अवैध रूप से कब्जा करके बनाई गई मदीना मस्जिद और मदरसे के अवशेषों को जिला प्रशासन ने पूरी तरह से कब्जा मुक्त करवा लिया है. साथ ही ये जमीन 20 निर्धन परिवारों को आवंटित भी कर दी गई है.
मामले में अधिकारियों का कहना है कि ये जमीन निर्धन व्यक्तियों के लिए आरक्षित थी, लेकिन पिछले कुछ दशकों से इस पर कब्जा कर लिया गया था, जिसको आज प्रशासन ने हटवा कर जमीन निर्धन परिवारों को आवंटित कर दिया है. इस पर जल्द ही पीएम आवास योजना के तहत मकान भी बनाए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें : संभल में हथौड़ा लेकर तोड़ने लगे अवैध कब्जा, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ कि खुद ही मस्जिद का ढांचा गिराने लगे मुस्लिम समुदाय के लोग
बता दें कि शनिवार को ही सदर तहसील के हाजीपुर में अवैध मस्जिद को लोग खुद ही हथौड़ा लेकर तोड़ रहे थे. इसके पीछे कारण ये है कि प्रशासन ने कल यानी 4 जनवरी को बुलडोजर चलाने का अल्टीमेटम दिया था. लेकिन इससे पहले ही क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोग खुद ही हथौड़ा लेकर ढांचे को तोड़ते पाए गए. इस पर तहसीलदार का कहना था कि 4 जनवरी को बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जानी थी, लेकिन खुद ही कब्जा हाटया जा रहा है तो ये अच्छी बात है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


