कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे ने दिल्ली में संविधान यात्रा की शुरूआत करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा, संविधान यात्रा में संभल के मुद्दे पर खड़गे ने कहा कि संभल में भाजपा के लोगों का कहना है पहले वहां मंदिर था अब मस्जिद है, ‘मस्जिद के नीचे मंदिर है’ मोहन भागवत ने 2022 में कहा था कि हर मस्जिद में शिवालय ने ढूंढे, आपके लोग (बीजेपी) के लोग ऐसा बोलते है, फिर भी आप यह कहते है. ताज महल मुसलमानों ने बनाया है उसे जाकर तोड़ो, लाल किला भी मुसलमानों ने बनाया उसे भी तोड़ दो.

महाराष्ट्र, हरियाणा में मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस अब संविधान को यात्रा की निकाल रही है. यात्रा की शुरूआत करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संविधान और लोकतंत्र को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. खड़गे ने कहा कि हमें संविधान बचाना है. खरगे ने कहा कि पिछले 11 सालों में बीजेपी ने लगातार संविधान, संवैधानिक संस्थाओं और लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश की है. विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की.

EVM हैक के वायरल वीडियो को चुनाव आयोग ने बताया फर्जी, युवक पर FIR दर्ज

खड़गे बोले मैं भी हिंदू हूं’

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “मैं भी हिंदू हूं, मेरा नाम मलिकार्जुन है. मैं सेक्युलर होने की वजह से चाहता हूं एक होकर चलो. वक्फ बिल का कांग्रेस पार्टी सहित सभी अपोजिशन पार्टी के सभी लोगों ने विरोध किया है. यह लोग देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं. यह लोग ऐसे ही करते रहेंगे तो फिर एक बार देश गुलामी में चला जाएगा.

गांव से लौटते ही शिंदे बोले – मेरा फैसला क्लियर है, MVA पर कहा , जनता ने विपक्ष का नेता चुनने लायक भी नही छोड़ा

दिल्ली में रामलीला मैदान में बोलते हुए खरगे ने कहा, “जब तक लोकतंत्र नहीं बचेगा आपकी हिस्सेदारी नहीं होगी. ब्रिटिश के जमाने में सिर्फ चंद वोटर्स थे. वह सब अमीर थे, जमींदार थे, लेकिन पंडित जवाहरलाल नेहरू के प्रधानमंत्री बनने के बाद अम्बेडकर जी और दोनों ने मिलकर एडल्ट फ्रेंचाइज देने का रिजॉल्यूशन पास किया था. बताइये क्या एडल्ट फ्रेंचाइज मोदी ने दिलवाया है? ये सब संविधान की देन है.

अजित पवार से चुनाव हारने वाले उम्मीदवार ने की EVM जांच की मांग, जमा किए 9 लाख रुपये

11 सालों में लोकतंत्र हुआ कमजोर, बीजेपी ने संविधान बदलने की रची साजिश
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में बीजेपी ने लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश की है, मीडिया पर पाबंदियां लगाई गईं. पत्रकारों को जेल में डाला गया. बीजेपी ने संविधान को बदलने की साजिश रची, बीजेपी के नेता सरे-आम संविधान को बदलने के लिए 400 सीटें मांग करने लगे. ऐसे माहौल में राहुल गांधी ने कश्मीर से कन्याकुमारी, मणिपुर से मुंबई तक की यात्रा की. इन यात्राओं ने जनता के मुद्दों को कांग्रेस पार्टी का मुद्दा बनाया. इस देश का मुद्दा बनाया और आज आप सब यहां इस ऐतिहासिक रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए है, क्योंकि ये कांग्रेस की प्राथमिकता है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें