Sambhal Masjid Violence : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर बवाल मचा हुआ है. रविवार को मस्जिद के सर्वे का लोगों ने विरोध किया. इस दौरान हिंसा भड़की और दंगाइयों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस और प्रदर्शन करने वालों के बीच टकराव हुआ. इस दौरान आंसू गैस के गोले, पथराव और गोलबारी की गई, जिसमें 4 युवकों की मौत हो गई. अब इस मसले पर जमकर सियासत भी हो रही है. विपक्ष के तमाम नेता सरकार को घेरने में लगे हुए हैं. इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का भी बयान सामने आया है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए राज्य सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाया है.

राज्य सरकार पर पक्षपात का आरोप

राहुल गांधी ने कहा, ”संभल, उत्तर प्रदेश में हालिया विवाद पर राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाज़ी भरा रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. हिंसा और फायरिंग में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.” कांग्रेस नेता ने कहा है कि ”प्रशासन द्वारा बिना सभी पक्षों को सुने और असंवेदनशीलता से की गई कार्रवाई ने माहौल और बिगाड़ दिया और कई लोगों की मृत्यु का कारण बना – जिसकी सीधी ज़िम्मेदार भाजपा सरकार है.”

सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग

राहुल गांधी ने आगे कहा, ”भाजपा का सत्ता का उपयोग हिंदू-मुसलमान समाजों के बीच दरार और भेदभाव पैदा करने के लिए करना न प्रदेश के हित में है, न देश के. मैं सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर न्याय करने का अनुरोध करता हूं. मेरी अपील है कि शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखें. हम सबको एक साथ जुड़ कर यह सुनिश्चित करना है कि भारत सांप्रदायिकता और नफ़रत नहीं, एकता और संविधान के रास्ते पर आगे बढ़े.”

इसे भी पढ़ें: Sambhal Shahi Jama Masjid survey dispute : बवाल में अब तक 4 की मौत, हिरासत में हिंसा भड़काने वाले 20 लोग