Sambhal Shahi Jama Masjid survey stone pelting. शाही जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने का दावा पेश किए जाने के बाद रविवार की सुबह दूसरे चरण का सर्वे शुरू किया गया. इस बीच पथराव होने से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया. क्षेत्र में दंगा भड़क गया. गाड़ियों में आग लगाई गई है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे. मौके पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है. वहीं इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. इस बीच संभल एसपी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें वे दंगाइयों से अपील करते हुए नजर आ रहे हैं.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एसपी कृष्ण विश्नोई पुलिस पर पत्थर फेंकने वाले युवाओं से अपील कर रहे हैं. वे कह रहे हैं कि ‘अपने नेताओं के चक्कर में अपना भविष्य मत बर्बाद करो’.

इसे भी पढ़ें : Sambhal Shahi Masjid Survey: संभल शाही मस्जिद सर्वे पर बवाल, पथराव के बाद एक दर्जन दंगाई गिरफ्तार

दरअसल, संभल जिले की जामा मस्जिद को हिंदू पक्ष द्वारा अदालत में हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए इसके सर्वे के आदेश दिया था. उसी सर्वे के लिए दिन निकलते ही एकदम सुबह एडवोकेट कमिश्नर की टीम पहुंची थी. टीम के साथ सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एडवोकेट विष्णु शंकर जैन, डीएम डॉ राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई भी भारी पुलिस बल के साथ जामा मस्जिद पहुंचे थे. सर्वे के दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई. इसी बीच पथराव हो गया.

मौके पर पुलिस बल तैनात

तनाव को देखते हुए आसपास के इलाके में RRF, PAC और स्थानीय पुलिस के जवानों को लगाया गया था. मस्जिद को जाने वाले हर रास्ते पर पहरा बैठाया गया था. टीम करीब साढ़े 7 बजे पहुंची तो कुछ देर तो सब शांत ही था. लगा हालात बेहतर हैं. पुलिस अधिकारी भी निश्चिंत थे. इसी बीच एकाएक 9 बजे के करीब अचानक से आक्रोशित लोगों का सैलाब पहुंच गया और फिर पुलिस पर पत्थरबाजी शुरु कर दी.