Sambhal Shahi Masjid Survey : यूपी के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर भयंकर बवाल मचा हुआ है. गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. कई निजी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हंगामा किया. दरअसल, ये आक्रोश जामा मस्जद के सर्वे को लेकर है. पुलिस ने भीड़ को भगाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए. फिलहाल एक दर्जन दंगाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
1 दर्जन दंगाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि पुलिस ने जिन दर्जनभर दंगाइयों को गिरफ्तार किया है, इन सभी ने पुलिस पर पथराव किया था. मस्जिद के पिछले इलाके में स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई हैं. साथ ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई हैं. डीआईजी मुनिराज, एसपी, डीएम के साथ मौके पर मौजूद हैं.
सर्वे के लिए पहुंची थी टीम
दरअसल, संभल जिले की जामा मस्जिद को हिंदू पक्ष द्वारा अदालत में हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए इसके सर्वे के आदेश दिया. उसी सर्वे के लिए दिन निकलते ही एकदम सुबह एडवोकेट कमिश्नर की टीम पहुंची थी. टीम के साथ सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एडवोकेट विष्णु शंकर जैन, डीएम डॉ राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई भी भारी पुलिस बल के साथ जामा मस्जिद पहुंचे थे.
सर्वे के दौरान पथराव
तनाव को देखते हुए आसपास के इलाके में RRF, PAC और स्थानीय पुलिस के जवानों को लगाया गया था. मस्जिद को जाने वाले हर रास्ते पर पहरा बैठाया गया था. टीम करीब साढ़े 7 बजे पहुंची तो कुछ देर तो सब शांत ही था. लगा हालात बेहतर हैं. पुलिस अधिकारी भी मुत्मइन हो चले थे कि एकाएक 9 बजे के करीब अचानक से आक्रोशित लोगों का सैलाब आ जाता है और फिर पुलिस पर पत्थरबाजी शुरु कर दी.
जामा मस्जिद पर क्या है हिंदू पक्ष का दावा
गौरतलब है कि 19 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने एडवोकेट कमिश्नर को जामा मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया था. हिंदू पक्ष का दावा है कि जिस जगह पर शाही जामा मस्जिद मौजूद हैं, उस जगह पर श्री हरिहर मंदिर था, जिसे तोड़कर मस्जिद बनाया गया है. इसी के बाद मामला इतना बढ़ा कि कोर्ट तक पहुंच गया. जिसके बाद कोर्ट ने मस्जिद का सर्वे कराने का आदेश दिया.
डीएम बोले- दंगाइयों को बख्शा नहीं जाएगा
घटना पर संभल डीएम राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि “सर्वे पूर्ण हो चुका है और सर्वेक्षण टीम को हमने सुरक्षित अपनी जगह पर पहुंचा दिया है. स्थिति नियंत्रण में है. जो भी शरारती तत्व हैं उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.”
Sambhal Shahi Masjid Survey: घटना पर क्या बोले DGP ?
संभल की घटना पर डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि संभल में कोर्ट के निर्देश पर सर्वे का कार्य हो रहा है. कुछ अराजक तत्वों ने पत्थर फेंकने का काम किया है. पुलिस के सीनियर ऑफिसर मौके पर मौजूद हैं. पत्थर फेंकने वालों को आईडेंटिफाई किया जा रहा है. यूपी पुलिस अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करेगी.
आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की मुसलमानों से अपील
आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने सम्भल के मुसलमानों से अपील की है. उन्होंने कहा कि अमन व शांति को बनाये रखे, तोड़ फोड़ पत्थराव न करें. पैगम्बर इस्लाम ने शांति का पैगाम दिया है, उस पर अमल करें. सम्भल की जामा मस्जिद एक एतिहासिक मस्जिद है, कानूनी लडाई मजबूती से लड़ी जाएगी.
कोर्ट के निर्णय के अनुसार अगली कार्रवाई होगी- विष्णु शंकर जैन
सर्वे के बाद वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि ‘सर्वे पूरा हुआ. अब ये रिपोर्ट कोर्ट में सौंपी जाएगी’. जो न्यायालय का निर्णय होगा उसके अनुसार अगली कार्रवाई होगी. पुलिस लोगों से निपटने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ रही है. आस-पास के जिलों से फोर्स तलब की गई है. पुलिस हमलावर लोगों से निपटने में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि ‘न्यायालय द्वारा 19 नवम्बर को पारित आदेश के अनुपालन में आज एडवोकेट कमिश्नर द्वारा दूसरे दिन का सर्वेक्षण सुबह 7:30 बजे से 10:00 बजे तक किया गया. इस सर्वेक्षण के दौरान सभी सुविधाओं का अध्ययन किया गया. न्यायालय द्वारा निर्देशित वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी का अनुपालन किया गया है और अब यह सर्वेक्षण पूरा हो गया है. रिपोर्ट 29 नवम्बर से पहले या 29 नवम्बर को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी.”
योगी की सरकार में ये नहीं चलेगा- मंत्री
कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने इस घटना को लेकर कहा कि सीएम योगी और पीएम मोदी के नेतृत्व में जो सरकार चल रही है यह संवैधानिक मूल्यों का आदर भी कराएगी और कानून का पालन भी करना पड़ेगा. देश का कानून सभी लोगों पर लागू है और इसे सभी को मानना पड़ेगा. इस तरह की अराजकता, गुंडई और न्यायालय के आदेश की अवहेलना, मुख्यमंत्री योगी की सरकार में चलने वाला नहीं है. कानून से ऊपर कोई नहीं हो सकता है और इस सरकार में तो ये बिल्कुल संभव नहीं है. कोर्ट में अपना पक्ष रखें लेकिन न्यायालय आदेशानुसार जो भी सर्वेक्षण के लिए टीम गई है उस पर पथराव आदि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”
कोर्ट के आदेश का पालन कराना सरकार की जिम्मेदारी: डिप्टी सीएम
घटना को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि न्यायालय के आदेश का पालन कराना सरकार की जिम्मेदारी है. प्टी सीएम ने कहा कि ‘न्यायालय के आदेश का पालन कराना ये सरकार और पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है. उसे कराया जाएगा. जो माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में बाधा डालेंगे उनके खिलाफ कानून अपना काम करेगा.’
आरोपियों पर होगी NSA की कार्रवाई: SP
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया. घटना पर संभल एसपी कृष्ण बिश्नोई ने कहा कि दंगाइयों ने पुलिसकर्मियों की निजी गाड़ियो को जलाया. गाड़ी जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों के खिलाफ NSA की कार्रवाई की जाएगी. पथराव में पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. जिन्हें मेडिकल के लिए भेजा गया है. आरोपियों की ड्रोन कैमरे से वीडियोग्राफी की गई है. पहचान करके आरोपियों पर NSA की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल स्थिति सामान्य है. सर्वे पूर्ण हो गया है.
संभल एसपी की अपील
वहीं घटना के बीच संभल एसपी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें वे दंगाइयों से अपील करते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एसपी कृष्ण विश्नोई पुलिस पर पत्थर फेंकने वाले युवाओं से अपील करते हुए कहा- ”राजनेताओं के जाल में फंसकर अपना भविष्य बर्बाद न करें.”
एसपी के पैर में लगी चो, गनर भी घायल
भीड़ द्वारा पथराव में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. पथराव में सीओ, इंस्पेक्टर के घायल होने की खबर है. आक्रोशित भीड़ पुलिस को ही टारगेट कर रही है. बताया जा रहा है कि संभल एसपी के पैर में चोट लग गई है. उनका गनर भी घायल हो गया है. फिलहाल पुलिस ने एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला संभल कोतवाली क्षेत्र का है.
इसे भी पढ़ें: UP BREAKING : संभल शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान पुलिस पर पथराव, स्थिति तनावपूर्ण
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक