बलौदाबाजार। बारनवापारा अभयारण्य क्षेत्र में शिकार करने वाले एक आरोप को वन कर्मियों ने गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ करने पर अहम जानकारी निकल कर सामने आई. आरोपी के निशानदेही पर गांव में छापा मारा गया. इस दौरान शिकार के हथियार, जीआई तार, हड्डी के टुकड़े व कच्चा मांस जब्त किया गया. वहीं दो आरोपी मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है.
परिक्षेत्र देवपुर के अंतर्गत शनिवार रात को गुप्त सूचना के आधार पर सभी बेरियरों में सघन जांच किया जा रहा था, तभी बया बेरियर में समय 8:30 को वाहन जांच किया जा रहा था, अचानक एक अल्टो कार बेरियर से थोड़ी दूर में आकर खड़ा हुआ, जिसे शक होने पर नजदीक जाने पर कार से दो व्यक्ति भागने लगे, जिसे देख कर्मचारियों द्वारा दौड़कर कार में बैठे एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया. कार के डिग्गी में चेक करने पर 1 बोरी मिला, जिसे खोलकर देखने पर जंगली जानवर का मांस होना पता चला, जिसे मौके पर जब्त किया गया.
कार में बैठे व्यक्ति से नाम पूछे जाने पर अपना नाम धर्मेंद्र पिता मालिकराम कश्यप ग्राम कलमीदादर थाना सलिहा जिला बलौदाबाजार बताया, जो कि बोरी में रखें मांस को सांभर का मांस होना बताकर ग्राम पकरीद के गौतरिहा बरिहा पिता पत्थर बरिहा के घर से खरीद कर लाना बताया. रविवार सुबह ग्राम पकरीद में गौतरिहा बरिहा पिता पत्थर बरिहा के घर में छापामार कर जीआई तार, हड्डी के टुकड़े, खून से सने कुल्हाड़ी सहित उनके निशानदेही पर बारनयापारा अभयारण्य क्षेत्र में शिकार के लिए फैलाये जीआई तार तथा वहीं शिकार किये वन्यप्राणी सांभर के कटे अवशेष को जब्त किया गया.
धर्मेंद्र कश्यप ने बताया कि 2 आरोपी सुरेश पिता प्रभुलाल पटेल ग्राम कलमीदादर, मुकेश पिता गंगाधर नायक ग्राम मगरदरहा, जिला बलौदाबाजार निवासी रात का फायदा उठाकर फरार हो गया. मामले में वन्यप्राणी सांभर का मांस 46 कि.ग्रा.,खल्ली,पैर,गर्दन की नली, हड्डी के टुकडे, पेट का हिस्सा आंत, जीआई तार 4.32 किग्रा, बिजली की मोटी तार 2.170 कि.ग्रा.धारदार कुल्हाड़ी 1 नग शीशी 32 नग, लकड़ी की खूटी 25 नग,अल्टो कार CG04 HL 7234 मोबाइल विवो 17 प्रो को जब्त कर वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया है.