रायपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज बीजेपी नेताओं को टीवी पर बोलने के टिप्स दिए. अपनी क्लास में प्रदेश प्रवक्ताओं को अपने शीर्ष नेता नरेंद्र मोदी के तुकबंदी वाले अंदाज़ में संबित ने बीजेपी नेताओं को टीवी पर अच्छा बोलने के गुर सिखाए. उन्होंने तीन बातों का मूल मंत्र दिया. ”दिमाग में नरमी, जुबान में गरमी रखते हुए करा दो सबकी बोलती बंद”.

प्रेम प्रकाश पांडेय और धरमलाल कौशिक भी थे मौजूद

दरअसल संबित पात्रा होटल बेबीलॉन में मीडिया वर्कशॉप में प्रवक्ताओं की क्लास ले रहे थे. टीवी पर राजनीतिक चर्चाओं में बीजेपी के सबसे चर्चित चेहरे का मुकाम हासिल कर चुके संबित पात्रा की क्लास में सबने टीवी पर बोलने के गुर सिखे. बीजेपी अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने भी संबित की बात को ध्यान से सुना.

हंसी-मजाक से परहेज- संबित

संबित ने कहा कि डिबेट में हंसी-मज़ाक से परहेज़ करना चाहिए. ड्रेस कोड का ख्याल रखना चाहिए. सफेद पकड़े नहीं पहनना चाहिए.  उन्होंने प्रवक्ताओं को हंसी मज़ाक न करने की भी ताकीद दी. उन्होंने कहा कि डिबेट में जाने से पहले तैयार पूरी होनी चाहिए. और जो भी मीडिया विभाग का संयोजक है उसकी जानकारी में ही किसी चैनल में पैनलिस्ट बनकर शामिल होना चाहिए. संबित ने कहा कि विषय पर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर लेनी चाहिए.