रायपुर. अपने विवादास्पद बोल के लिए चर्चित रहने वाले बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा की गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से छुट्टी हो गई है. अस्पताल से छूटने के बाद उन्होंने रायपुर पुलिस के सामने पेश होने में एक बार फिर असमर्थता ज़ाहिर की है. उन्होंने इसकी वजह खुद का कोरोनाग्रस्त होना बताया है. सोमवार को उन्हें रायपुर पुलिस के सामने जांच के लिए उपस्थित होना था.

सूत्रों के मुताबिक संबित ने अपनी मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को भेजी है. जो मई के आखिरी हफ्ते का है. ये रिपोर्ट उनके कोरोना संक्रमित होने की है. संबित को 28 मई को कोरोना के लक्षण मिलने के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

गौरतलब है कि 8 जून को संबित पात्रा को रायपुर पुलिस के सामने पेश होना था. ये लगातार दूसरा मौका है जब पुलिस के बुलावे पर संबित रायपुर नहीं पहुंच पाए. इससे पहले उन्हें 2 जून को तलब किया गया था.

संबित ने ट्विटर पर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु और राजीव गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी. जिसके खिलाफ 12 मई को यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई ने सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. संबित के खिलाफ सामुदायिक शत्रुता बढ़ाने का मामला दर्ज हुआ है. जिसमें पूछताछ के लिए उन्हें 2 जून फिर 8 जून को तलब किया गया.

संबित पात्रा को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से रविवार की रात को 10 दिन बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था. उन्हें दस दिन तक घर में आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है.