नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राहुल गांधी पर लखीमपुर खीरी मामले में शांति भंग करने और भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का यह कृत्य गैरजिम्मेदाराना रवैया है. संबित पात्रा ने कहा कि लखीमपुर खीरी में जो कुछ भी हुआ है, वो दुःखद है. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार का किसानों से कोई लेनादेना नहीं है. गांधी परिवार का केवल अपने परिवार से ही लेनादेना है. राजस्थान में धान की खरीदी के लिए कुछ किसान प्रशासन के सामने गए थे, उन पर लाठीचार्ज किया गया, वो किसान आज अस्पताल में भर्ती हैं, क्या राहुल गांधी जी ने इस पर राज्य के मुख्यमंत्री से बात की? राहुल गांधी लखीमपुर खीरी जाना चाहते हैं, पर क्या उन्होंने राजस्थान के किसानों की चिंता की?राहुल जी आप जो वोटों की खेती करने का प्रयास कर रहे हैं, इससे आप बचिए.

संबित पात्रा ने कहा राहुल ने पोस्टमार्टम पर भी सवाल उठाए हैं, मैं पूछना चाहता हूं कि क्या राहुल गांधी एक्सपर्ट हैं? वे कौन होते हैं इस पर सवाल उठाने वाले, भ्रम फैलाने वाले, जब किसी को कोई संदेह नहीं है.

सुने पूरी प्रेस कांफ्रेंस क्या कहा संबित ने

लखीमपुरः भूपेश बघेल और चरणजीत चन्नी के साथ राहुल गांधी जा रहे लखनऊ, देखें Live प्रेस कांफ्रेंस