Raipur News : नेहा केशरवानी, रायपुर. नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लांड्रिंग मामलें में सोनिया गांधी ED के सामने आज दूसरी बार पेश हुईं. इसको लेकर देशभर में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भी ED की कार्रवाई का विरोध शांतिपूर्ण तरीके से सत्याग्रह करके किया. कांग्रेस ने सत्याग्रह में चरखा चलाकर विरोध प्रदर्शित किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सूती धागे से पिरोए हुए माला भी पहने. इस पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने निशाना साधा.
संबित पात्रा ने कांग्रेस के प्रदर्शन को ड्रामा करार दिया. बता दे कि संबित पात्रा छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी टिप्पणी करते हुए उन्होने कहा किभूपेश बघेल दूरबीन लगा कर देख रहे हैं कि ED वाले कहां-कहां जा रहे है, उनका चित्त अगर साफ है तो गहरी नींद में आराम से सो सकते हैं.
भाजपा मुद्दों को भटकाना अच्छा से जानती है- मोहन मरकाम
संबित पात्रा की टिप्पणी पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि संबित पात्रा कैसे ड्रामा करते हैं ये पूरा देश जानता हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेता सिर्फ और सिर्फ नौटंकी करते हैं. मुद्दों को भटकाने का काम करते हैं. हम महंगाई बेरोजगारी की बात करते हैं, जनता के दुख तकलीफों की बात रखते हैं तो क्या ये ड्रामा है ?
बौखलाई हुई है केंद्र सरकार
मोहन मरकाम ने केंद्र सरकार की असफलता को भी गिनाया और कहा कि हम लगातर लड़ रहे हैं इसी कारण केंद्र सरकार बौखला गई है और हमारे नेताओं को परेशान कर रही है. केंद्र सरकार विपक्ष को डराना चाहती है. लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं. हम लड़ेंगे और जीतेंगे.
इसे भी पढ़ें : ट्विटर पर सियासी जंग : रमन के आग्रह को लेकर CM भूपेश का तंज, कहा- मुलाकात से बात तो बनेगी नहीं, धरना देना होगा डॉक्टर साहब !
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक