नई दिल्ली . प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन को बार-बार दरकिनार करने को लेकर भाजपा ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. भाजपा नेता संबित ने कहा कि केजरीवाल रंग बदलने में माहिर हैं. ईडी द्वारा उन्हें अब तक 9 समन भेजे जा चुके हैं, जिनसे बचने को उन्होंने 18 बहाने बनाए हैं. वो जनता के विश्वास और सच्चाई के कातिल हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संबित पात्रा ने कहा कि अगर आपको शक है तो समन भेजिए, आप जांच कराएं, जो हर दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करते थे. आज वो लोग समन से भाग रहे हैं. जो लोग कहते थे ‘समन सम्मान होता है’. समन से डर रहे हैं. बीते छह महीने में 9 समन भेजे हैं. लेकिन एक भी समन की लाज नहीं रखी. जांच एजेंसियों दस्तावेजों के आधार पर काम करती हैं.
संबित पात्रा ने कहा कि जांच एजेंसियां कोई पॉलिटिकल पार्टियां नहीं हैं. ये जांच एजेंसियां एविडेंस के आधार पर काम करती हैं. उन्होंने कहा कि कोई कातिल चाहे कितना भी होशियार क्यों ना हो, जब वह कत्ल करता है तो खून के धब्बे छूट ही जाते हैं. अंत में कानून कातिल तक पहुंच ही जाता है. अरविंद केजरीवाल ने हजारों-करोड़ों लोगों के विश्वास की हत्या की है, उन्होंने सच्चाई की हत्या की है.
उन्होंने कहा कि आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि 9 समन और 18 बहाने. जब पहला समन आया था तब बहाना क्या था, दिवाली है, दूसरे समन पर बहाना था गर्वनेंस महत्वपूर्ण है. तीसरे समन पर विपश्यना का बहाना बनाया. चौथे समन पर असेंबली चलने का बहाना बनाया. पांचवें समन पर मध्य प्रदेश चुनाव का बहाना बनाया. लेकिन उनके ये बहाने चलने वाले नहीं हैं.
दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि ED की तरफ से कल प्रेस रिलीज जारी की गई. ईडी ने आरोप लगाया था कि आप ने रिश्वत ली. केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली. शराब कांड में 100 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ ऐसा ईडी का आरोप है. सुप्रीम कोर्ट ने इस बात को अपने आदेश में ख़ारिज कर दिया है. तो फिर ईडी इसको कल प्रेस रिलीज के माध्यम से क्यों उठा रही है? क्या वो कोई पोलिटिकल पार्टी है? वो भी ऐसे आरोप पर प्रेस रिलीज़ दे रहे हैं जिन्हें सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुकी है.
ED सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी का राजनीतिक हथियार बन कर रह गई है. पीएम मोदी को अरविंद केजरीवाल से डर लगता है. इसलिए ईडी को राजनीतिक हथियार बना कर प्रेस रिलीज के माध्यम से अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार करवाने का माहौल बनाया जा रहा है.
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग में CM केजरीवाल को नया समन जारी कर उन्हें 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है.