फतेहपुर. नाग और नागिन के बदले की कहानियां अक्सर हमें किताबों या फिल्मों में देखने को मिल जाती हैं.. लेकिन उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से ऐसी घटना सामने आई जो हर किसी को हैरान कर रही है. दरअसल, फतेहपुर के विकास नाम के एक युवक को 34 दिनों के अंदर सांप ने 1-2 बार नहीं बल्की सात बार डसा लिया है.

हर बार युवक को अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ता है और हर बार उसकी जान बच जाती, लेकिन अब सातवीं बार सांप के काटने से युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है. एक निजी अस्‍पताल में उसका इलाज चल रहा है. आईसीयू में भर्ती युवक का इलाज कर रहे डॉक्‍टर ने भी उसकी हालत चिंताजनक बताई है.

मामला दरअसल, मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव का है. यहां विकास द्विवेदी के पीछे सांप हाथ धोकर पड़ गया है. युवक के साथ लगातार घट रही घटनाओं से घरवाले बेहद हैरान और परेशान हैं. जिसको लेकर परिजनों ने अब योगी सरकार गुहार लगाई है. जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है.

जांच टीम डीएम को सौंपेगी रिपोर्ट

विकास द्विवेदी के पीछे पड़े सांप को लेकर फतेहपुर प्रशासन ने एक कमेटी बना दी है. कमेटी हर उस पहलू की जांच करेगी, जिसमें विकास को सांप के बार बार काटने, डॉक्‍टर के इलाज करने जैसे प्‍वाइंट शामिल है. इसके बाद यह रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी.

9वीं बार डसेगा तो मौत हो जाएगी

विकास का दावा है कि सांप ने उसके सपने में आया था. सांप ने कहा है कि जब वो उसे 9वीं बार डसेगा तो उसकी मौत हो जाएगी और कोई भी शक्ति, तांत्रिक और डॉक्टर नहीं बचा पाएगा और तुझे साथ ले जाऊंगा. सांप अब तक 7 बार तक उसे निशाना बना चुका है. विकास को इससे पहले सांप ने शनिवार और रविवार को डसा था, जबकि इस बार गुरुवार को डसा है.

इन पहलुओं पर जांच करेगी कमेटी

अब स्वास्थ्य विभाग ने मामले को संज्ञान में लिया है. सीएमओ डॉ. राजीव नयन गिरी ने कहा है कि 3 डॉक्टरों की एक कमेटी बनाई गई है. जो कई पहलुओं पर जांच करेगी. बताया जा रहा है कि कमेटी निजी हॉस्पिटल के डॉक्टरों से भी पूछताछ करेगी. साथ ही युवक के शरीर पर युवक के शरीर पर सांप काटने के कितने निशान है. जांच के बाद यह जांच डीएम को सौंपी जाएगी.

एक और ज्योति कर रही बेवफाई: स्टार बनते ही पति को छोड़ा, 9 साल ड्राइवरी कर पत्नी को बनाया सिंगर, अब किसी और के संग बसा लिया घर

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m