Shah Rukh Khan and Gauri Khan Case: मुंबई के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान, गौरी खान और रेड चिलीज के ख‍िलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और 2 करोड़ का मानहानि का केस दर्ज करवाया है। मामला शाहरुख के बेटे आर्यन खान की नई सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को लेकर है। समीर वानखेड़े ने आरोप लगाया है कि सीरीज में उनकी गलत छवि दिखाई गई है। फिलहाल यह मामला शुरुआती चरण में है और अब कोर्ट ने इसे सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है। इस बीच शाहरुख और गौरी खान की ओर से इस विवाद पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

मालूम हो कि पूर्व एनसीबी (नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) अफसर समीर वानखेड़े साल 2021 में तब सुर्खियों में आ गए थे, जब उन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन को क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था। हालांकि, बाद में आर्यन को इस केस में क्लीन चिट मिल गई थी और वह करीब 27 दिन बाद जेल से रिहा हुए थे।

क्या लगाया है आरोप ?

दरअसल, समीर वानखेड़े का आरोप है कि रेड चिलीज द्वारा बनाई गई और नेटफ्लिक्स पर दिखाई गई वेब सीरीज़ ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ झूठी और मानहानिकारक है। उनका आरोप है कि इस शो में ड्रग्स के खिलाफ काम करने वाली एजेंसियों की छवि को गलत और नेगेटिविटी तरीके से पेश किया गया है, जिससे आम लोगों का भरोसा कानून और सुरक्षा संस्थाओं से उठ सकता है।

उन्होंने आर्यन खान के निर्देशन में बनी वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के एक सीन पर भी आपत्ति जताई है, जिसमें एक किरदार “सत्यमेव जयते” कहने के बाद अश्लील इशारा करता है। इसपर वानखेड़े का कहना है कि यह राष्ट्रीय प्रतीक का अपमान है और कानून (Prevention of Insults to National Honour Act, 1971) के खिलाफ है।

कैंसर रोगियों के इलाज के लिए मांगा 2 करोड़ का हर्जाना

शो के एक सीन जिसमें एक कैरेक्टर ‘सत्यमेव जयते’ का पाठ करने के बाद अश्लील इशारा करता है, मुकदमे में दावा किया गया है कि यह राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम, 1971 के प्रावधानों का उल्लंघन है, जिसके लिए कानून के तहत सजा का प्रावधान है। इसके अलावा भी समीर वानखेड़े ने ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ पर कई अन्य आरोप लगाए हैं। क्योंकि यह अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री के उपयोग करके राष्ट्रीय भावनाओं को ठेस पहुंचाती है। अपने मुकदमे में समीर वानखेड़े ने कैंसर रोगियों के इलाज के लिए टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल को दान करने के लिए 2 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m