समीरा रेड्डी की आने वाली हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘चिमनी’ एक असामान्य डरावनी कहानी है, जो किसी भूत-प्रेत की कल्पना नहीं बल्कि एक दुर्लभ मेडिकल कंडीशन फीटस इन फीटू से प्रेरित है. इस स्थिति में किसी नवजात शिशु के भीतर एक अधूरा जुड़वां भ्रूण विकसित हो जाता है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है मानो बच्चा गर्भवती हो. गुरुवार को रिलीज़ हुए फिल्म के टीज़र ने इमोशन, लोककथाओं और रियल हॉरर के मिश्रण की झलक दिखाई.

निर्देशक गगन पुरी ने बताया कि यह विचार उन्हें तब आया जब एक लेखक ने उन्हें इस दुर्लभ सच्ची घटना के बारे में बताया. उन्होंने कहा, “मैंने इसे केवल डरावनी फिल्म नहीं बनाना चाहा, बल्कि इसे यथार्थ से जोड़ना जरूरी था. इसलिए मैंने इसे एक टियर-3 गांव की पृष्ठभूमि में रखा और संवाद व स्क्रीनप्ले को बेहद असली रखा.”

फिल्म की कहानी चंदेरी के एक शापित महल में घटित होती है, जहां समीरा रेड्डी ‘काली’ नाम की एक मां की भूमिका निभा रही हैं. वह एक अदृश्य दुष्ट शक्ति से अपनी बेटी को बचाने की कोशिश करती है. परंपरागत हॉरर फिल्मों से अलग, ‘चिमनी’ में न तो उड़ते भूत हैं और न ही डरावनी चीखें. पुरी बताते हैं, “हमारा पिशाच बाहर से आने वाला राक्षस नहीं है, वो हमारी तरह दिखता और बोलता है. वो आपकी सबसे गहरी इच्छाओं के रूप में सामने आता है और जब आप उस पर विश्वास कर बैठते हैं, तो वो आपकी उम्र मांगता है. ये एक प्रतीक है, हमारे भीतर की सबसे गहरी लालसा ही सबसे बड़ा खतरा बन सकती है.”

निर्देशक ने फिल्म की तुलना ‘तुम्बाड’ से की और कहा कि ‘चिमनी’ भी परत दर परत मानव स्वभाव की गहराइयों को खोलती है. फिल्म सिर्फ बाहरी डर नहीं दिखाती, बल्कि मानसिक और भावनात्मक डर को भी सामने लाती है.

फिल्म में समीर रेड्डी के अलावा प्राची ठाकुर, शार्दुल राणा, आदित्य कुमार, प्रीति चौधरी और सौरभ अग्निहोत्री भी नजर आएंगे. इसका निर्माण शाह क्रिएटिव एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है.