SAMHI Hotels IPO. सामही होटल्स का प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (SAMHI Hotels IPO) गुरुवार, 14 सितंबर को सदस्यता के लिए खुलेगा. इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए निवेशकों के पास 18 सितंबर तक का समय होगा. इस इश्यू के तहत कंपनी 1200 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी करेगी. वहीं, 1.35 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे. सामही होटल्स आईपीओ से जुड़ी खास बातें इस प्रकार हैं…

सामही होटल्स आईपीओ प्राइस बैंड

SAMHI होटल्स ने इस इश्यू के लिए प्रति शेयर 119-126 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. अगर आप इश्यू को सब्सक्राइब करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 119 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा.

आईपीओ से पहले दिग्गज निवेशक माधुरी मधुसूदन केला ने गुरुग्राम स्थित सामही होटल्स में निवेश किया है. इसके अलावा नुवामा क्रॉसओवर अपॉर्चुनिटीज फंड और टीआईएमएफ होल्डिंग्स ने भी इस कंपनी में निवेश किया है.

जेएफ फाइनेंशियल लिमिटेड, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.

जीएमपी पहले से ही बढ़ना शुरू

सामही होटल्स आईपीओ का जीएमपी 35 रुपये है. इस तरह, 11 सितंबर की तुलना में सैम्ही होटल्स आईपीओ जीएमपी में काफी अधिक वृद्धि देखी गई है. एक दिन पहले इस आईपीओ का जीएमपी 10 रुपये था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें