रेखराज साहू, महासमुंद. जंगली हाथियों के दल का एक नन्हा शावक जो समोदा डैम में डूब गया था. जिसे हाथियों का दल निकालने की कवायद कर रही थी. अब वह नन्हा शावक नहीं रहा, उसकी मौत हो गई है.

महासमुंद जिले के समोदा डैम में रविवार को एक वीडियो सामने आया था जिसमें 21 हाथियों के दल में शामिल एक नन्हा हाथी डैम में डूब गया था और बाकी हाथी उसे बचाने की कवायद कर रहे थे. उसे बचाने के लिए दल भैंस को भी खदेड़ दिया था. अब इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. कहीं हाथियों का दल आक्रोश में आकर दोबारा आप-पास के इलाके में उत्पात ना मचाए.

बता दें कि किसी तरह डैम से नन्हा हाथी शावक को हाथियों के दल ने बाहर निकला था. लेकिन नन्हा शावक डैम से बाहर आते ही बेहोश हो गया था. अब नन्हे हाथी की मौत हो चुकी है.

घटना के बाद ग्रामीण इसकी लापरवाही का जिम्मेदार वन विभाग को मान रहे हैं. तो वहीं वन-अमला इस मामले से पूरी तरह अनजान है. ये पूरी घटना अछोदा महानदी की है. इस तरह की घटनाओं का होना वन-विभाग की कार्यशैली पर कई प्रश्न-चिन्ह खड़े करता है.

वीडियोः समोदा डैम में डूबने लगा नन्हा हाथी, बचाने कूद पड़ा हाथियों का पूरा दल, किया रेस्क्यू ऑपरेशन