कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन में समोसा बेचने वाले वेंडर का बेरहम चेहरा सामने आया है। यूपीआई ट्रांजेक्शन फेल हुआ तो वेंडर ने यात्री की घड़ी छीन ली। रेलवे स्टेशन में हुई इस शर्मनाक घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद रेल प्रशासन हरकत में आया। जबलपुर के DRM ने ट्वीट कर समोसा बेचने वाले वेंडर की शिनाख्त करने और कार्रवाई की जानकारी दी है।

Diwali Special: एमपी में हैं कुबेर का खजाना, महालक्ष्मी मंदिर में 5 दिवसीय दीपोत्सव पर सोने- चांदी और हीरे

ट्रेन चलने लगी तो यात्री बिना समोसे लिए जाने लगा

दरअसल घटना स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 की है। वायरल वीडियो में रेल यात्री वेंडर से समोसा लेते और UPI से पेमेंट करता हुआ नजर आ रहा है। UPI पेमेंट के फेल होने के साथ ही ट्रेन चलने से यात्री गाड़ी की ओर जाने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है। यात्री के समोसे लिए बिना ही ट्रेन की ओर जाने पर उसकी कॉलर पकड़ कर वेंडर खींचने लगता है। एक तरफ ट्रेन चलने लगी तो दूसरी तरफ वेंडर समोसे के बदले घड़ी उतरवाता नजर आ रहा है।

पैसों की ऐसी भूखः शेयर मार्केट में 100% मुनाफा के नाम पर महिला से सवा 2 करोड की ठगी,

RPF ने आरोपी समोसा वेंडर को गिरफ्तार कर लिया

रेल यात्री से समोसे के पहले घड़ी छुड़ाने की शर्मनाक घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो के बाद रेल महकमा हरकत में आया। जबलपुर के DRM ने ट्वीट कर समोसा बेचने वाले वेंडर की शिनाख्त करने और कार्रवाई की जानकारी दी है। मामला सामने आने के बाद RPF ने आरोपी समोसा वेंडर के खिलाफ मामला दर्जकर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वेंडर का लाइसेंस निरस्त करने की भी कार्रवाई की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H