सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में एम्स अस्पताल के नर्सिंग अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कुल 82 लोगों का सैंपल लिया है. जिसमें रायपुर के निजी होटल में रुके 20 स्टॉफ, मरीज के 62 सहकर्मी और अन्य स्टॉफ शामिल है. जिनका कोरोना सैंपल लेकर शनिवार देर रात को एम्स भेजा गया है. रविवार शाम तक सभी के सैंपल रिपोर्ट आने की उम्मीद जताई जा रही है. नर्सिंग अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अभी भी उनके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच की जा रही है.
24 अप्रैल को जब नर्सिंग अधिकारी के कोरोना पॉजेटिव होने की खबर लगी, तो नगर निगम की टीम, जिला चिकित्सा टीम, राज्य कोरोना कंट्रोल एंड कमांड की टीम एक्शन में आ गई. उसके बाद लगातार अपने-अपने जिम्मेदारी के मुताबिक कार्य में लग गए. पहले दिन के सर्वे के मुताबिक 82 लोगों का सैंपल एम्स रायपुर भेजा गया है.
राज्य कोरोना कमांड एंड कंट्रोल सेल और जिला चिकित्सा अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक पहले दिन के सर्वे के मुताबिक होटल के 20 स्टाफ और अन्य 82 लोगों का सैंपल भेजा दिया गया. आज मरीज के जुड़े तार खंगाले जा रहे है. कुछ और लोगों उनके संपर्क में आने की बात कही गई, जिनके आज सैंपल एम्स भेजा जाएगा. साथ ही बताया कि जितने लोगों के सैंपल भेजा गया है जब तक रिपोर्ट नहीं आती है, उन सबको क्वॉरेंटाईन पर रखा गया है.
एम्स अधीक्षक करण पिपरे ने बताया कि नर्सिंग अधिकारी के सहकर्मी के साथ उनसे जुड़े लोगों का सैंपल लिया गया है. कल टोटल 82 सैंपल आया है. जिसकी रिपोर्ट शाम रात आ जाएगी. उसके बाद ही कुछ पता चल पाएगा. उन्होंने बताया कि ड्यूटी खत्म होने के बाद नर्सिंग अधिकारी को होटल में ही क्वॉरोनटाईन पर रखा गया था.