सत्यपाल राजपूत, रायपुर। राजधानी रायपुर के लिए एक राहत भरी खबर है. चार कबूतरों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. पगारिया कॉम्प्लेक्स पंडरी बस स्टैंड एवं अन्य जगहों से मृत अवस्था में कबूतर मिले थे. सूचना मिलने पर रैपिड टीम ने बर्ड फ्लू की आशंका में सैंपल लिया था. इस सैंपल को जांच के लिए भोपाल भेजा गया था. आरआरटी के अध्यक्ष डॉक्टर संजय रॉय ने इसकी पुष्टि की है.
आरआरटी के अध्यक्ष डॉक्टर संजय रॉय ने बताया कि राजधानी से चार कबूतरों का सैंपल भोपाल जांच के लिए भेजा गया था, लैब से रिपोर्ट आ गई है. सभी पक्षियों की रिपोर्ट निगेटिव है. फ़िलहाल रैपिड टीम एक्शन मोड़ में हैं. वहीं लोगों से अपील करते हुए डॉक्टर संजीव ने कहा कि जहां भी मृत पक्षी देखे तत्काल रैपिड टीम को सूचित करें, ताकि समय रहते है ख़तरा टाला जा सके.
बता दें कि रायपुर के कई इलाकों में पक्षियों की मौत की सूचना से रायपुरवासी दहशत में थे. रैपिड टीम ने पगारिया कॉम्प्लेक्स बस स्टैंड पंडरी एवं अन्य जगहों से मृत कबूतरों का सैंपल लिया था, जिसे बर्ड फ्लू की आशंका के मद्देनज़र जांच के लिए भोपाल भेजा गया था जो रिपोर्ट नेगेटिव आई है.