फिरोज अहमद/दरभंगा। जिले के बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के मायापुर में आयोजित एक चुनावी सभा में बिहार के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने रविवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर करारा प्रहार किया। उन्होंने राजद के चुनाव चिह्न लालटेन पर तंज कसते हुए कहा कि ललटेनिया का मतलब है लालू के टेन यानी राबड़ी देवी और उनके नौ बच्चे। इसके अलावा उस पार्टी में कोई और नहीं है।

राजद पर जमकर साधा निशाना

सम्राट चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि लालू प्रसाद यादव के शासन के दौरान बिहार को सिर्फ लूट, भ्रष्टाचार और अपराध मिला। उन्होंने कहा पंद्रह साल तक बिहार को लूटा गया, अलकतरा पी गए, चारा खा गए और पांव घोटाला कर दिया। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि लालू यादव ने वादा किया था कि बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों की तरह चिकना बना देंगे, लेकिन हकीकत में सड़कों की हालत ओम पुरी के गालों जैसी कर दी।

महिलाओं को दी गई आर्थिक मदद का बचाव

सभा के दौरान सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर महिलाओं को भ्रमित करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राजद नेता महिलाओं से कह रहे हैं कि सरकार द्वारा दी गई 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता को ब्याज समेत वापस लिया जाएगा। इस पर उप मुख्यमंत्री ने कहा मैं वित्त मंत्री हूं मैं कह रहा हूं कि यह पैसा किसी भी हाल में वापस नहीं लिया जाएगा। बिहार की किसी मां-बहन से कोई माई का लाल यह पैसा वापस नहीं मांग सकता।

एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में सभा

यह सभा जेडीयू प्रत्याशी विनय कुमार चौधरी के समर्थन में आयोजित की गई थी। मंच से सम्राट चौधरी ने एनडीए की एकजुटता का संदेश देते हुए कहा कि एनडीए सरकार विकास, सुशासन और पारदर्शिता के लिए काम कर रही है, जबकि विपक्ष केवल परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे विकास के रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए एनडीए उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाएं।

ललटेनिया राज नहीं, विकास चाहिए

अपने संबोधन के अंत में सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार अब परिवारवाद की राजनीति से आगे बढ़ चुका है। उन्होंने कहा बिहार के लोग अब ललटेनिया राज नहीं चाहते। अब बिहार को चाहिए बिजली, सड़क, शिक्षा और विकास। सभा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एनडीए कार्यकर्ता और महिला समर्थक मौजूद थे। सम्राट चौधरी के भाषण के दौरान कई बार तालियों और नारों से माहौल गूंज उठा। उन्होंने कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो विकास की धारा बह रही है, उसे कोई रोक नहीं सकता। इस तरह बेनीपुर की यह चुनावी सभा एनडीए के लिए शक्ति प्रदर्शन साबित हुई, जहां उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजद और लालू परिवार पर सीधे निशाने साधकर राजनीतिक माहौल को और गर्मा दिया।