Bihar News: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आज रविवार (23 नवंबर) को अपने दो दिवसीय दौरे पर तारापुर विधानसभा पहुंचे, जहां पर उनका काफी गर्मजोशी के साथ लोगों ने स्वागत किया। चुनाव जीतने और राज्य गृहमंत्री बनने के बाद पहली बार सम्राट चौधरी तारापुर पहुंचे हैं।
संग्रामपुर में बने हेलिपैड पर उतरते ही हजारों समर्थकों ने “सम्राट चौधरी ज़िंदाबाद” के नारों से उनका स्वागत किया। सम्राट चौधरी ने संग्रामपुर से रोड शो की शुरुआत की और पूरे विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर मतदाताओं का आभार जताया। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था।
इस दौरान मीडिया से बातचीत में गृहमंत्री ने कहा कि, यह सरकार बिहार के विकास के लिए बनी है, अब सभी को विकास के लिए मिलकर काम करना है। दौरे के उपरांत वे अपने पैतृक आवास में विश्राम करेंगे और कल दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद पटना लौट जाएंगे।
वहीं, तारापुर विधानसभा की राजनीति में ‘गेम चेंजर’ माने जाने वाले सकलदेव बिंद ने भी सम्राट चौधरी के आगमन पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि, गृह विभाग संभालने के बाद सम्राट चौधरी पहली बार तारापुर की धरती पर आए हैं, उनका स्वागत है। हम बिहार के विकास के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं।
जब मीडिया ने पूछा कि सम्राट चौधरी ने वादा किया था कि उन्हें किसी न किसी सदन तक पहुंचाया जाएगा, इस पर सकलदेव बिंद ने कहा कि, वे पार्टी के फैसले को सर-आंखों पर रखेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि, बिहार में योगी मॉडल लागू हो चुका है और 2025 बिहार के लिए सबसे बेहतरीन साल साबित होगा। अपराधियों को अब अपना ठिकाना तलाशना होगा।
ये भी पढ़ें- ‘भ्रष्टाचारी का बेटा, भ्रष्टाचारी ही बनेगा’, तेज प्रताप यादव पर जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार का बड़ा बयान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

