कुंदन कुमार, पटना। महाराष्ट्र में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति ने शानदार जीत दर्ज की है। महाराष्ट्र में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के महायुति गठबंधन ने रविवार को 288 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनावों में स्थानीय निकायों के अध्यक्षों के 207 पदों पर जीत हासिल करके शानदार जीत दर्ज की, जबकि विपक्षी महा विकास अघाड़ी सिर्फ 44 सीटों पर सिमट गई।
महाराष्ट्र के नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव में मिली इस शानदार जीत पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि, महाराष्ट्र के नगर परिषद एवं नगर पंचायत चुनावों में महायुति को मिला प्रचंड और ऐतिहासिक समर्थन इस बात का स्पष्ट संकेत है कि जनता माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार की नीतियों से पूरी तरह संतुष्ट है।
उन्होंने कहा कि, यह जनादेश डबल इंजन सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग-गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं और वंचितों-के कल्याण के लिए किए गए निरंतर प्रयासों की स्वीकृति है। जनता ने एक बार फिर स्थिर सरकार, तेज विकास और मजबूत नेतृत्व के पक्ष में अपना मत दिया है।
सम्राट चौधरी ने इस शानदार सफलता के लिए महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार, भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण तथा भाजपा एवं एनडीए के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि महायुति को मिला यह व्यापक जनसमर्थन महाराष्ट्र के समग्र विकास को नई गति देगा और राज्य को प्रगति के नए शिखर तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगा।
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: आज दिल्ली में PM मोदी से मुलाकात करेंगे CM नीतीश, उधर जीतन राम मांझी ने बढ़ाई NDA की टेंशन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


