कुंदन कुमार/पटना: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि तेजस्वी यादव किसी भी तरह की घोषणा बिहार में कर दें. बिहार की जनता जानती है कि लालू यादव ने किस तरह से चारा घोटाला किया था और किस तरह से जानवरों का चारा खाया था और उसके कारण उन्हें जेल में रहना पड़ा था, तो लालू परिवार ही पूरी तरह से घोटाले बाज है. तेजस्वी यादव कुछ भी जनता से वादा कर लें, कुछ भी घोषणा कर ले, कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है, क्योंकि उनका ट्रैक रिकॉर्ड खराब रहा है. बिहार की जनता बखूबी उनके और उनके परिवार के बारे में जानती है. 

‘संविधान की उड़ाई है धज्जियां’

वहीं, उन्होंने कांग्रेस को लेकर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि सदन के अंदर कांग्रेस के लोग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दे दिया है और साफ-साफ बता दिया है कि संविधान को सबसे ज्यादा अगर किसी से खतरा है, तो वह कांग्रेस से है और कांग्रेस ने अपनी शासनकाल में जिस तरह से संविधान की धज्जियां उड़ाई है. लोकतांत्रिक ढंग से सत्ता चलाया है. वह सभी को पता है. इसीलिए कांग्रेस कभी भी संविधान की चर्चा ना करें, वही अच्छा होगा.

ये भी पढ़ें- Bihar News: ललन सिंह का तेजस्वी यादव पर प्रहार, महिला योजना पर सवाल