कुंदन कुमार/पटना। भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद आयोजित आभार कार्यक्रम में शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री सम्राट चौधरी पहुंचे। मंच पर पहुंचते ही भीड़ में मौजूद स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। लोगों की भारी मौजूदगी ने कार्यक्रम को आम राजनीतिक समारोह से अलग एक मानवीय जुड़ाव का माहौल दे दिया जहां ग्रामीण उम्मींदों और सरकारी वादों के बीच एक खुला संवाद दिखा।
छात्राओं की सुरक्षा पर स्पष्ट चेतावनी
सम्राट चौधरी ने अपने भाषण में युवतियों और छात्रों की सुरक्षा को सबसे ऊपर रखते हुए साफ शब्दों में कहा कॉलेज या स्कूल के बाहर छेड़खानी करेगा तो सीधे उठाकर जेल भेज दिया जाएगा। पुलिस को इसके लिए स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं। उनके इस बयान पर कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों और ग्रामीणों ने जोरदार तालियों के साथ सहमति जताई।
संपत्तियों की जब्ती
गृह मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार अपराध और माफियाओं पर लगातार सख्ती बरत रही है। उन्होंने कहा कौन माफिया है होश में आ जाओ । 400 लोगों की संपत्ति जब्त होने वाली है और 1200 लोग भी लाइन में हैं। इस सख्त रुख ने स्थानीय लोगों में सुरक्षा और न्याय को लेकर एक भरोसा पैदा किया।
सुशासन और विकास का भरोसा
सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सुशासन की सरकार काम कर रही है और सब कुछ उसी सुशासन के अनुसार चलेगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि राज्य में एक और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाया जाएगा जिससे खेल सुविधाओं को नई दिशा मिलेगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

