पटना। बिहार में इस बार जब से एनडीए की नई सरकार बनी तब से बीजेपी कोटे से डिप्टी सीएम और प्रदेश के गृह मंत्री लगातार अपने कामों को लेकर चर्चा में है। सम्राट चौधरी जहां अपराधियों को लेकर कई तरह का बयान दे चुके है वहीं अब एक और बयान बिहार की राजनीति में सियासी भूचाल ला सकता है। गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अब लालू यादव की संपत्ति को सीज किया जाएगा और उसमें बच्चों के लिए स्कूल खोले जाएंगे। सम्राट चौधरी ने लालू को रजिस्टर्ड अपराधी बताते हुए यह बातें एक निजी चैनल से बातचीत में कही।

बच्चों के लिए सरकारी स्कूल बनाया जाएगा

सम्राट चौधरी ने 950 करोड़ रुपये के चारा घोटाले का भी जिक्र किया और बताया कि इस मामले में CBI और ED ने लालू यादव की कई प्रॉपर्टी अटैच की थीं। इनमें से एक बिल्डिंग संजय गांधी जैविक उद्यान के पास है और सालों से बंद पड़ी है। इस बिल्डिंग में पिछले 20 सालों से ताला लगा हुआ है और अब इसे खोलकर बच्चों के लिए सरकारी स्कूल बनाया जाएगा। इसके पहले पूरे भवन की रंगाई-पुताई का काम किया जाएगा। सम्राट चौधरी ने कहा कि इस तरह के कदम से न केवल लालू यादव के खिलाफ कार्रवाई होगी बल्कि बिहार की जनता के लिए भी लाभ होगा।

सब पर होगी कार्रवाई

गृह मंत्री ने आगे कहा कि जिन अपराधियों ने अवैध तरीके से पैसा और संपत्ति अर्जित की है, उनकी संपत्ति सीज कर उस पर स्कूल खोले जाएंगे। लालू यादव की संपत्ति को भी इसी तरह सरकारी स्कूल के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही खबर है कि राबड़ी आवास खाली करने के बाद लालू परिवार को हार्डिंग रोड-39 नंबर का नया बंगला अलॉट किया गया है। राजद परिवार पिछले दो दशक से 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास में रह रहा था जहां राजनीतिक और पारिवारिक कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। हालांकि परिवार अब नए आवंटित बंगले में शिफ्ट होने की तैयारी कर रहा है लेकिन उनका महुआबाग स्थित आवास संभावित नया ठिकाना माना जा रहा है।