कुंदन कुमार/पटना: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के बिजली उपभोक्ताओं के लिए मुख्यमंत्री उपभोक्ता सहायता योजना की शुरुआत की गई है. पहले से ही 15,995 करोड़ रुपए अनुदान सरकार देती रही है. 125 यूनिट मुफ्त की घोषणा से राज्य सरकार अब 3375 करोड़ रुपया अतिरिक्त अनुदान देने जा रही हैं.

अनुदान देगी सरकार

उन्होंने कहा कि इस प्रकार अब 19370 करोड़ रुपए का अनुदान बिजली उपभोक्ताओं को सरकार देगी. बिहार में कुल 1,82,00,000 घरेलू बिजली उपभोक्ता हैं. इसमें 1,67,00,000 परिवार ऐसे है, जो 125 यूनिट से कम बिजली का उपभोग करते हैं. आगामी 3 वर्ष में सभी घरेलू उपभोक्ताओं के शौर्य ऊर्जा के तहत 1 केभी का सोलर प्लेट लगाने का काम किया जा सके. 

‘हमने बिजली फ्री कर दिया’

उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा और कहा कि हमने बिजली फ्री कर दिया और RJD वाले घोषणा पत्र बना ही रहे है. वहीं, सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को बचवा कहा और कहा कि बचवा हमलोगों को नकलची कहते है. 

ये भी पढ़े- Bihar News: बिहार में अमृत भारत ट्रेन को लेकर हो रही खूब चर्चा, जानें इसकी खासियत और विशेषताएं