कुंदन कुमार/पटना: आज पीएम मोदी के मन की बात का कार्यक्रम था. इसको लेकर बीजेपी कार्यालय में बीजेपी नेताओं ने इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर मन की बात को सुना. मन की बात खत्म होने के बाद बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले हुए हैं, इसकी हम निंदा करते हैं.
‘भारत में सभी धर्म के लोग रहते हैं’
आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इसकी चर्चा की है, जो भी आतंकी है, उसे खोज-खोज के मारा जाएगा. भले ही वो किसी भी बिल में ही क्यों न छुप जाए. बटवारा तो 1947 में हुआ और धर्म के आधार पर देश बना, लेकिन भारत में सभी धर्म के लोग रहते हैं. इसीलिए भारत मिलकर आतंकियों से लड़ने का काम करेगा.
‘हम जाति धर्म की बात नहीं करते’
वहीं, तेजस्वी यादव ने सोशल साइट एक्स पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी अपराधी की पार्टी बन गई है. इस पर सम्राट चौधरी ने हमला करते हुए कहा कि तेजस्वी के पिता ने अराजकता फैलाने का काम किया है. जदयू के नेता वहां पर गए और उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया कि गोली किसने चलाया. जितने लोग मरे हैं, पुलिस के नजर में सब अपराधी हैं. हम जाति धर्म की बात नहीं करते, अपराधी जो भी होगा उसको मारना होगा. अपराधी आपस में लड़ के मरेंगे कटेंगे, पुलिस उनको जेल भेजेगा.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहटा में वाहन जांच कर रही पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, जानें पूरा मामला
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें