पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “लालू प्रसाद के परिवार को लंबे समय तक बिहार में काम करने का मौका दिया गया। लालू परिवार बिहार को लूटता रहा। बिहार के विकास को रोकने का काम किया गया। 15 साल तक यूनिवर्सिटी नहीं बनी, मेडिकल कॉलेज नहीं बनें। गांव तक सड़कें, बिजली, पानी नहीं पहुंचा। इसका दोषी सिर्फ लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार है। लालू परिवार को जनता मौका नहीं दे सकती। नीतीश कुमार ने काम किया है।।

पंचायत में आरक्षण देने का काम किए

वहीं आज एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि, हमने महिलाओं को सरकारी नौकरी में आरक्षण पंचायत में आरक्षण देने का काम किए हैं। लगातार बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं। यह सब काम आप लोगों को जरूर दिख रहा होगा और आज हम आप लोगों के बीच हैं। आप लोगों के बीच यही कहना चाहेंगे कि अगला चुनाव भी हम लोग जीतेंगे, इस संकल्प के साथ आप लोग काम कीजिए और आगे बढ़िए।

विधानसभा चुनाव भी हम लोग ही जीत रहे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस कार्यक्रम में मंच से बोलते हुए जमकर अपने कार्यकर्ता और नेताओं का हौसला बढ़ाया और स्पष्ट शब्दों में यह कह दिया कि अगला विधानसभा चुनाव भी हम लोग ही जीत रहे हैं। गौरतलब है कि इस साल बिहार में विधानसभा का चुनाव होना हैं चुनाव को लेकर एनडीए और महागठबंधन अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।