Shambhu Girls Hostel Scandal: राजधानी में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के मामले में फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसने जांच की दिशा पूरी तरह बदल दी है। सूत्रों के अनुसार छात्रा के अंडरगार्मेंट्स में मेल स्पर्म की पुष्टि हुई है। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि मौत से पहले छात्रा के साथ यौन हिंसा हुई थी।

फॉरेंसिक टीम ने अपनी बायोलॉजिकल रिपोर्ट SIT को सौंप दी है। रिपोर्ट के मुताबिक पोस्टमार्टम निष्कर्षों में भी सेक्सुअल वायलेंस की पुष्टि हुई है। अब पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती उस संदिग्ध की पहचान करना है, जिसने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी सीएम सह गृहमंत्री सम्राट चौधरी ने आज जांच टीम एसआईटी को तलब किया। सम्राट चौधरी ने घटना की हर छोटी-बड़ी अपडेट लेने और जांच की समीक्षा के लिए यह उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। सरकार इस मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं करना चाहती है। सरकार की कोशिश उचित जांच के साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करनी है।

गृह मंत्री के निर्देश के बाद सम्राट चौधरी के आवास पर एसआईटी (SIT) की पूरी टीम पहुंची, जहां उनसे मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई। एसआईटी टीम के अलावा इस बैठक में बिहार पुलिस के शीर्ष अधिकारियों को भी बुलाया गया है। बैठक में डीजीपी विनय कुमार, एडीजी, सीआईडी और आईजी पटना विशेष रूप से मौजूद रहे। साथ ही पटना एसएसपी और जांच दल के अन्य सदस्यों को भी केस डायरी और अब तक के साक्ष्यों के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था।

मिली जानकारी के अनुसार बैठक में सम्राट चौधरी ने जांच को लेकर अधिकारियों से तीखे सवाल किए। साथ ही मामले में अबतक क्या-क्या हुआ? अब तक मिली लीड्स की जानकारी ली और मामले से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच करने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि नीट छात्रा की मौत मामले को लेकर पूरे राज्यभर में आक्रोश का माहौल है। यही कारण है कि सरकार पर इस मामले में जांच और त्वरित कार्रवाई का दबाव है। वहीं, यह उम्मीद जताई जा रही है कि गृहमंत्री की इस बैठक के बाद मामले की जांच में और तेजी आएगी।

ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर बढ़ी बिहार पुलिस की शान: 22 जाबांज पुलिस कर्मियों को मिलेगा पदक, 3 को गैलंट्री अवॉर्ड