कुंदन कुमार/पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि उनका पूरा परिवार अंबेडकर को गाली देता है. वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी के बयान पर उन्होंने कहा कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. यह पूरी तरीके से साफ है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हम लोग के नेता हैं और उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा.
‘एनडीए की सरकार चल रही है’
दरअसल, सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार चल रही है और आगे भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाएगी. सम्राट चौधरी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की उस बयान का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने सम्राट चौधरी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने और चुनाव जीतने का दावा कर दिया था.
‘मैं लालू परिवार को चुनौती देता हूं’
वहीं, सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव के परिवार पर जमकर भड़ास निकाला. उन्होंने कहा कि लालू परिवार बताएं उन्होंने अपने राज्य में क्या काम किया? मैं लालू परिवार को चुनौती देता हूं, वह किसी भी मामले पर आकर हमसे बहस कर ले. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने सड़कों का जाल बिछाया और बिजली की व्यवस्था पूरी तरह से ठीक किया.
‘सभी लोग पार्टी में अपनी अपनी बात रखते हैं’
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने 23 से अधिक यूनिवर्सिटी खोलने का काम किया. 30 से अधिक मेडिकल कॉलेज खोलने का काम किया. उन्होंने बिहार के लोगों से अपील किया कि 5 साल और नीतीश कुमार को दीजिए, जो लोग भी पलायन कर चुके हैं. वह वापस आएंगे. मांझी की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि कोई नाराज नहीं है. सभी लोग पार्टी में अपनी अपनी बात रखते हैं. तेजस्वी यादव के इस बयान पर की अगली सरकार महागठबंधन की बनेगी, उन्होंने कहा कि दावा करने दीजिए.
ये भी पढ़ें– Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मंत्री श्रवण कुमार ने कह दी यह बड़ी बात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें