कुंदन कुमार, पटना। गृह मंत्री सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आज बुधवार (10 दिसंबर) को सरदार पटेल भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 48 नव-नियुक्त स्टेनोग्राफर पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, वर्ष 2005 से बिहार में युवाओं को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से सरकारी नौकरी देने की परंपरा कायम है, जिसे वर्तमान सरकार मजबूती से आगे बढ़ा रही है।
अनुकंपा नहीं सीधी भर्ती से युवाओं को मौका
सम्राट चौधरी ने कहा कि, आमतौर पर यह धारणा रही है कि पुलिस विभाग में स्टेनोग्राफर जैसे पदों पर नियुक्ति अनुकंपा के आधार पर होती है, यानी किसी पुलिसकर्मी के निधन के बाद उनके परिजनों को नौकरी दी जाती है। लेकिन आज यह देखकर संतोष होता है कि योग्य और पढ़े-लिखे युवाओं को सीधी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से पुलिस विभाग में अवसर दिया जा रहा है।
गुंडा बैंक पर जल्द होगी सख्त कार्रवाई
सम्राट चौधरी ने कहा कि, बिहार जैसे राज्य में जहां सुशासन को और बेहतर करने की जरूरत है। हर थाने में जनता दरबार लगेगा। आम लोगों को कानून व्यवस्था का लाभ मिले सरकार इस बात का ख्याल रखेगी। उन्होंने बताया कि, पूरे बिहार के जेलों में 10 हजार कैमरे लगाए गए हैं। गांव और शहर के एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर भी कैमरे लगाए जाएंगे। कई जगहों पर गुंडा बैंक चलता है, सूद पर पैसे दिए जाते हैं। इसपर डीजीपी से बातचीत हो चुकी है, जल्द ही सख्त कार्रवाई शुरु की जाएगी। सारे illegal बैंकों को बंद किया जाएगा। फास्ट ट्रैक कोर्ट को भी आगे बढ़ाना है।
पांच सालों में 11 लाख से अधिक नौकरी
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि, कोई भी माफिया हो, किसी भी स्तर पर उसको छोड़ा नहीं जा सकता है। नव नियुक्तो से आग्रह करता हूं विभाग की गोपनीयता बनाए रखें। साथ ही उन्होंने यह दावा किया कि पिछले पांच साल में राज्य में 11 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। आगे भी पुलिस विभाग में सिपाही, चालक और अन्य पदों पर बड़े पैमाने पर बहाली की जाएगी।
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के विदेश दौरे पर गिरिराज सिंह का हमला, ममता बनर्जी पर भी साधा निशाना
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



