कुंदन कुमार/पटना: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी के जयंती समारोह पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित उनके जयंती समारोह कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार को आगे बढ़ाने के लिए सुशील कुमार मोदी ने अपना पूरा जीवन लगाया.

‘लालू यादव की सोच गलत है’

वहीं, लालू प्रसाद यादव द्वारा नीतीश कुमार को लगातार ऑफर दिए जाने पर उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव डरे हुए हैं और जो डर गया सो मर गया. लालू  यादव डरे हुए हैं कि मेरा बेटा कैसे स्थापित हो? लालू यादव की सोच गलत है. जनता व्यक्ति को स्थापित करती है. तेजस्वी को लालू यादव नहीं कर पाएंगे. 

‘राजद में एक ही नेता है’

आगे उन्होंने कहा कि जनता तय करेगी मुख्यमंत्री के पद पर कौन बैठेगा? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले से मुख्यमंत्री के पद पर बैठे हुए हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए आगे भी चलते रहेगा. वहीं, राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर उन्होंने कहा कि कोई भी नेतृत्व करें, मगर राजद में एक ही नेता है. वह लालू प्रसाद यादव हैं. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: लालू के ऑफर पर बोले नीतीश, ‘हम 2 बार गलती से इधर-उधर चले गए थे, अब हमेशा साथ रहेंगे’