कुंदन कुमार/पटना: वक्फ बिल को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि हम लोग शुरू से ही वक्फ बिल का विरोध करते रहे, लेकिन सदन में इसको पास कर लिया गया है. अगर हमारी सरकार बनेगी, तो यह बिल कचरे के डब्बा में फेंका जाएगा. इसको लेकर बिहार में सियासत जारी है.

‘तेजस्वी यादव को कोई ज्ञान नहीं है’

वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने साफ-साफ कहा है कि तेजस्वी यादव को कोई ज्ञान नहीं है. लालू यादव सबसे पहले अपने बेटे तेजस्वी यादव को बताएं कि जब कोई कानून देश में बनता है, तो वह किस तरह से कहां-कहां लागू किया जाता है. वक्फ बिल पर तेजस्वी यादव के बयान पर सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू जी के लाल को ज्ञान की कमी है, ये कानून लोकसभा से पास हुआ है, विधानसभा से नहीं. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: भाजपा का 45वां स्थापना दिवस आज, बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर धूम