कुंदन कुमार/पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिला संवाद यात्रा को आंख सेंकने जाने वाले बयान पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव का बयान अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. 

‘मानसिक रूप से बीमार हो गए है’

बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री महिलाओं से संवाद करने जा रहे हैं, लेकिन जिस तरह से लालू प्रसाद यादव ने बयान दिया है, यह काफी चिंता का विषय है. वहीं, उन्होंने कहा कि पहले हम समझते थे कि लालू प्रसाद यादव शारीरिक रूप से बीमार हैं, लेकिन वह मानसिक रूप से भी बीमार हो गए हैं और उन्हें कोईलवर में इलाज करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: रात में लग जाती थी लड़कियों की भीड़, गाड़ियों से आते थे बड़े-बड़े लोग…