Bihar News: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि कुछ दिनों से दिल्ली में एक वरिष्ठ नेता बार-बार पूर्वांचल को लेकर दिल्ली में लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं. दिल्ली की जनता स्पष्ट तौर पर जानती है कि दिल्ली की भलाई के लिए कौन काम कर रहा है और कौन नहीं कर रहा है. 

पानी, नाली और सड़क की दिक्कत 

दिल्ली जैसे प्रदेश में जहां पानी, नाली और सड़क की दिक्कत हो, उन समस्याओं पर दिल्ली के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कुछ नहीं बोल रहे हैं, जब कोरोना महामारी जैसी महामारी आई, तो दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने कहा कि जो बिहार और यूपी के लोग वो बिहार-यूपी चले जाएं. 

पूर्वांचल के लोगों से आग्रह

आज ये लोग पूर्वांचल के मुद्दे को रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. आज मैं दिल्ली में रह रहे पूर्वांचल के लोगों से आग्रह करने आया हूं कि इन लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. मैं सभी लोगों से आग्रह करूंगा कि 2025 के चुनाव में पूर्ण रूप से दिल्ली में बैठी सरकार को जवाब देने का काम करें.

ये भी पढ़ें- Bihar News: कई बॉयफ्रेंड वाली गर्लफ्रेंड, एक तो जान से ही गया, फिर…