मुंबई. मुंबई से नागपुर और नागपुर से मुंबई तक सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. समृद्धि हाईवे का काम अगस्त तक पूरा हो जाने की आशा जताई जा रही है. अब तक समृदधि के 3 चरण पूरे हो चुके हैं अब इसका चौथा चरण जल्द ही पूरा हो जाएगा.
दिसंबर 2022 में नागपुर से शिरडी के लिए 520 किमी का रास्ता आवागमन के लिए खोल दिया गया था. इसके बाद 2023 में शिरडी से भरवीर तक का 80 किमी का चरण शुरू किया गया. जनवरी 2024 में भरवीर से इगतपुरी तक का 25 किमी की लंबाई वाला तीसरा चरण यात्रियों की सेवा में शुरू कर दिया गया. कुल 701 किमी लंबाई के महामार्ग में 625 किमी का रास्ता आवागमन के लिए खुला है. फिलहाल इगतपुरी- आमणे के बीच आखिरी चरण के 76 किमी का काम पूर्णता की ओर है और इसके पूर्ण होते ही नागपुर- मुंबई के बीच की दूरी का अंतर बहुत कम हो जाएगा.
एमएसआरडीसी के अधिकारियों ने हाल ही में प्रोजेक्ट का दौरा किया. उन्हें बताया गया कि इस चरण का 95% काम पूरा हो चुका है. कसारा स्थित उड़ानपुल के एक हिस्से का काम अभी पूरा नहीं हो पाया है, इसो छोड़ दूसरे हिस्से का काम दिसंबर में पूरा हो जाएगा. तब तक एक हिस्से से आवागमन खोल दिया जाएगा. अंतिम चरण के काम की समीक्षा के बाद यह हिस्सा आवागमन के लिए शुरू किए जाने की जानकारी एमएसआरडीसी के सूत्रों ने दी है.
कसारा स्थित उड़ानपुल का एक सिरा अगस्त तक, जबकि दूसरा छोर दिसंबर तक पूरा हो जाएगा. अंतिम चरण में यातायात के लिए दिसंबर तक रूकने की कोई जरूरत नहीं है. पुल का जो हिस्सा पहले पूरा हो जाएगा, वहां से यातायात शुरू कर दिया जाएगा. इससे नागपुर और मुंबई के बीच की दूरी को केवल 8 घंटों में पूरा करने का यात्रियों का सपना पूरा हो जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक