सैमसंग (Samsung), शाओमी (Xiaomi) जैसे एंड्रॉयड स्मार्टफोन मेकर्स से मिल रही तगड़ी चुनौती ने ऐपल (Apple) को स्मार्टफोन मार्केट में टॉप पोजिशन से नीचे धकेल दिया है. रिसर्च फर्म आईडीसी (IDC) के लेटेस्ट डेटा में पता चला है कि ऐपल का स्मार्टफोन शिपमेंट 2024 की पहली तिमाही में लगभग 10 फीसदी गिर गया. जनवरी से मार्च महीने के बीच ग्लोबल स्मार्टफोन शिपमेंट 7.8% बढ़कर 289.4 मिलियन यूनिट हो गई, जिसमें सबसे ज्यादा 20.8% मार्केट शेयर सैमसंग का है. यानी सैमसंग अब टॉप पोजिशन पर आ गई है.
Apple को दिसंबर में मिली थी अच्छी बढ़त
iPhone मेकर Apple ने बीते साल दिसंबर के क्वार्टर में अच्छी परफोर्मेंस हासिल की थी और सैमसंग को पछाड़ते हुए नंबर-1 की पॉजिशन हासिल की थी. अब यह एक बार फिर दूसरे नंबर की रैंक पर आ गया है और इसका मार्केट शेयर 17.3 पर्सेंट का है.
तीसरे नंबर पर चीनी कंपनी
चीनी मोबाइल ब्रांड शाओमी 2024 की पहली तिमाही में 14.1 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर कायम है. वहीं, अन्य चीनी ब्रांड हुआवेई जैसे चीनी ब्रांडों के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
सैमसंग को ऐसे मिला फायदा
साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में Samsung Galaxy S24 लाइनअप को लॉन्च किया था. साल के पहले क्वार्टर के दौरान कंपनी ने 60 मिलियन से ज्यादा फोन का शिपमेंट किया. Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन की ग्लोबल सेल्स में 8 पर्सेंट का इजाफा हुआ है, जो बीते साल लॉन्च किए गए Galaxy S23 की तुलना में है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक