दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung नए साल की शुरुआत में एक और किफायती स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. यह Galaxy F Series का डिवाइस Samsung Galaxy F04 होगा. फोन की कीमत और खास स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं.

Samsung ने फ्लिपकार्ट के जरिए अपने अगले एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के लॉन्च की पुष्टि कर दी है. Samsung Galaxy F04 को भारत में 8 जीबी रैम और ड्यूल रियर कैमरा के साथ पेश किया जा सकता है. इस स्मार्टफोन को भारत में 8,000 रुपये के सेगमेंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.

स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Galaxy F04 में 6.5 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है. हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसके अलावा, सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 4GB RAM मिलने की उम्मीद है. इसे Samsung के Plus फीचर की मदद से 8GB तक बढ़ाया जा सकेगा. रियर साइड में आपको LED फ्लैश भी मिलेगा.

पोर्ट्स की मानें तो सैमसंग का ये फोन कुछ वक्त पहले लॉन्च हुए Samsung Galaxy A04e का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है. इस फोन में भी कंपनी ने 5000mAh की बैटरी दी है. इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है, जो 2MP के सेकेंडरी लेंस के साथ आता है. फ्रंट में कंपनी ने 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड One UI पर काम करता है. इसमें MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं मिलेगा.