भारतीय मोबाइल बाजार में 5जी सपोर्ट के साथ आने वाले ढेरों स्मार्टफोन मौजूद हैं, जो अलग-अलग कंफिग्रेशन के साथ आते हैं. ऐसा ही एक स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एफ 42 5जी (Samsung Galaxy F42 5G) है. इस स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है.

दरअसल, सैमसंग (Samsung) की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर वेलेंटाइन डे (Valentine day) से पहले सेल आयोजित हो रही है, जिसमें कुछ अच्छे ऑफर्स लिस्टेड हैं. ऐसा ही ऑफर्स सैमसंग एफ 42 पर मिल रहा है. इस मोबाइल में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5000एमएएच की बैटरी मिलेगी.

सैमसंग गैलेक्सी एफ 42 स्मार्टफोन ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड है और इस फोन पर 1250 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है, जिसके लिए एचडीएफसी बैंक का कार्ड चाहिए होगा और कुछ नियम व शर्ते हैं. आइए इस मोबाइल के स्पेसिफिकेशन को जानते हैं.

सैमसंग गैलेक्सी एम 42 5जी के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग के इस मोबाइल फोन में इनफिनिटी वी फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आता है, जो स्क्रॉलिंग और गेमिंग एक्सपीरियंक को बेहतर बनाता है. इसमें 5जी सपोर्ट है, जो 12 बैंड्स के बाद आएगा.

सैमसंग गैलेक्सी एम 42 5G का कैमरा सेटअप
सैमसंग गैलेक्सी एम 42 5जी के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जो नाइट मोड के साथ आता है. इसमें 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है. जबकि तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का बोकेह लेंस के साथ आता है. इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

सैमसंग गैलेक्सी एम 42 5G के अन्य फीचर्स
सैमसंग के इस मोबाइल फोन में साइड फिंगरप्रिंट अनलॉक सिस्टम दिया गया है, जो लॉक स्मार्टफोन को बायोमैट्रिक तरीके से लॉक करने का काम करता है. इसमें फास्ट फेस अनलॉक सिस्टम दिया गया है. यह स्मार्टफोन 203 ग्राम वजनी है.

सैमसंग गैलेक्सी एम 42 5G का बैटरी बैकअप
सैमसंग गैलेक्सी एम 42 5जी में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो मोबाइल को बैकअप देने के काम करता है. यह फोन 15W के चार्जर के साथ आता है. इस मोबाइल में यूजर्स को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगी. साथ ही यूजर्स जरूरत के मुताबिक, 1 टीबी तक तक का एसडी कार्ड लगा सकते हैं.