Samsung Galaxy S24: सैमसंग अपने फैंस के लिए एक बार फिर बड़ा सरप्राइज तैयार कर रहा है. कंपनी जल्द ही अपने पॉपुलर स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 को स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च करने वाली है. इससे पहले यह फोन देश में Exynos 2400 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था. नए वर्जन में बाकी फीचर्स Exynos वर्जन जैसे ही रहने वाले हैं.

Also Read This: नेपाल में 18 मौतों के बाद सोशल मीडिया बहाल, सेना की गोलीबारी में 200 से अधिक घायल

Samsung Galaxy S24
Samsung Galaxy S24

Samsung Galaxy S24 के फीचर्स

फोन में 6.2-इंच का FHD+ इनफिनिटी-O डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है. इसका 1-120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट स्मूथ स्क्रॉलिंग के लिए दिया गया है. डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2600 निट्स तक है और साथ में Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन भी मिलेगा.

नई वेरिएंट में 4nm ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर मिलेगा, जिसमें Adreno 750 GPU मौजूद है. फोन में 8GB रैम और 128GB / 256GB स्टोरेज वैरिएंट उपलब्ध होंगे. डिवाइस Android 15 बेस्ड One UI 7 पर काम करेगा.

कैमरा स्पेसिफिकेशन (Samsung Galaxy S24)

फोन में 50MP रियर कैमरा LED फ्लैश, f/1.8 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ है. इसके अलावा, 12MP 120° अल्ट्रा वाइड कैमरा और 10MP टेलीफोटो कैमरा भी मिलेगा. सेल्फी के लिए फोन में 12MP फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Also Read This: BJP सांसदों को दिया गया सोशल मीडिया परफार्मेंस का रिपोर्ट कार्ड, Inactive रहने वाले को मिला RED कार्ड ; पीएम मोदी ने दिया था सक्रियता बढ़ाने का सुझाव

बैटरी और चार्जिंग (Samsung Galaxy S24)

Galaxy S24 में 4000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. इसके अलावा, यह फोन Qi वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस पावरशेयर को भी सपोर्ट करेगा.

कलर वेरिएंट और कीमत (Samsung Galaxy S24)

स्नैपड्रैगन वर्जन Onyx Black, Marble Grey, Amber Yellow और Cobalt Violet कलर में उपलब्ध होगा. कंपनी के अनुसार, बिग बिलियन डेज सेल में यह फोन 40,000 रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. वहीं, Exynos वर्जन की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये थी. माना जा रहा है कि 23 सितंबर से शुरू होने वाली सेल से पहले सैमसंग इसकी कीमत का ऐलान कर सकती है.

Also Read This: 15 सितंबर से UPI ट्रांजैक्शन में होंगे बड़े बदलाव, GPay-Paytm यूजर्स को जानना जरूरी