Galaxy Tab S10 Series: Samsung ने भारतीय बाजार में अपनी नई Galaxy Tab S10 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में दो प्रमुख डिवाइस शामिल हैं: Galaxy Tab S10+ और Galaxy Tab S10 Ultra. ये दोनों डिवाइस AI फीचर्स, AMOLED डिस्प्ले, शक्तिशाली प्रोसेसर, और S-Pen सपोर्ट के साथ आते हैं. भारत में ये डिवाइस फिलहाल प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में.
कीमत और ऑफर्स
बता दें कि Galaxy Tab S10 सीरीज की कीमत iPhone 16 सीरीज से अधिक है. जहां Galaxy Tab S10 Plus (12GB रैम और 256GB स्टोरेज, वाई-फाई वेरिएंट) की कीमत ₹90,999 है. वहीं Galaxy Tab S10 Ultra वाई-फाई वेरिएंट की कीमत ₹1,08,999 है, जबकि 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत ₹1,19,999 है. Galaxy Tab S10 Ultra 5G मॉडल की कीमत ₹1,33,999 है. Galaxy Tab S10 5G की कीमत ₹1,22,999 रखी गई है.
Samsung Galaxy Tab S10 सीरीज के फीचर्स
Galaxy Tab S10+
Galaxy Tab S10+ में 12.4-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है जिसका रेजोल्यूशन 2800×1752 पिक्सल है. डिवाइस में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल है. फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेल्फी कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Wi-Fi 6E, और Bluetooth 5.3 का सपोर्ट मिलता है. इसके साथ ही इसमें 10,090mAh की बैटरी है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Galaxy Tab S10 Ultra
Galaxy Tab S10 Ultra में 14.6-इंच का डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 2960×1848 पिक्सल है. इसमें कैमरा सेटअप Tab S10+ जैसा ही है, लेकिन फ्रंट में 12MP के दो कैमरा सेंसर मिलते हैं. इसके अतिरिक्त, यह Wi-Fi 7 सपोर्ट के साथ आता है. डिवाइस में 11,200mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.
AI फीचर्स और अन्य स्पेसिफिकेशंस
Galaxy Tab S10 सीरीज में सैमसंग का Galaxy AI सपोर्ट है, जिसमें Circle to Search, Sketch Assist, Note Assist, और PDF Overlay जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके साथ S-Pen का Air Command फीचर भी मिलता है.
दोनों डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट वाली Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आते हैं और MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट द्वारा संचालित होते हैं. इनके साथ ही क्वाड स्पीकर सेटअप, IP68 रेटिंग, और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का भी सपोर्ट है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें