Samsung Galaxy Z TriFold Features: टेक्नोलॉजी डेस्क. Samsung Galaxy Z TriFold में Galaxy Z Fold 7 की तुलना में बड़ी बैटरी मिलने की संभावना है. यह जानकारी एक ताजा लीक के जरिए सामने आई है. एक टिप्स्टर ने फोन के कई बड़े फीचर्स शेयर किए हैं, जिनमें डिस्प्ले साइज, पीक ब्राइटनेस लेवल, चिपसेट और हर पैनल की मोटाई शामिल है. फोन को दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी के पहले ट्रिपल-फोल्डिंग स्मार्टफोन के रूप में अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है. Galaxy Z TriFold को पहली बार एशिया-पैसिफिक इकोनॉमिक कॉर्पोरेशन (APEC) 2025 इवेंट में दिखाया गया था, जिससे इसके डिजाइन का संकेत मिला था. बता दें कि अभी तक केवल Huawei के ट्राई-फोल्ड फोन ही बाजार में कमर्शियल तौर पर उपलब्ध हैं.

Also Read This: थम गए विमानों के पहिए…दिल्ली के बाद अब काठमांडू एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी, सभी विमानों की आवाजाही रुकी

Samsung Galaxy Z TriFold Features

Samsung Galaxy Z TriFold Features

Samsung Galaxy Z TriFold के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

X (पहले Twitter) पर एक पोस्ट में टिप्स्टर Evan Blass (@evleaks) ने Samsung के रूमर्ड ट्रिपल-फोल्डिंग स्मार्टफोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स शेयर की हैं. लीकर के अनुसार, इस डिवाइस को Samsung Galaxy Z TriFold के नाम से मार्केट किया जाएगा, जो पहले की रिपोर्ट्स से मेल खाता है. इसके अलावा, फोन में Qualcomm का अनस्पेसिफाइड Snapdragon चिपसेट दिया जा सकता है. इसमें 5,437mAh की रेटेड बैटरी मिलने की भी बात कही गई है.

Samsung Galaxy Z TriFold में पीछे की तरफ 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलने का दावा किया गया है. इसमें 6.5-इंच का आउटर डिस्प्ले हो सकता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 2,600 nits बताई गई है. अंदर की तरफ 10-इंच की बड़ी स्क्रीन हो सकती है, जिसका पीक ब्राइटनेस लेवल 1,600 nits हो सकता है. फोन की एक लीफ 3.9mm मोटी हो सकती है, जबकि बाकी दो पैनल क्रमशः 4mm और 4.2mm मोटाई के साथ आ सकते हैं. अगर यह सही हुआ, तो यह Samsung के मौजूदा फ्लैगशिप फोल्डेबल Galaxy Z Fold 7 से भी पतला होगा, जिसकी अनफोल्डेड थिकनेस 4.2mm है.

Also Read This: 80 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री से निर्मित सर्वेक्षण पोत ‘इक्षक’ भारतीय नौसेना में शामिल ; इन उपकरणों से है लैस

लॉन्च डेट और बैटरी को लेकर नई रिपोर्ट (Samsung Galaxy Z TriFold Features)

यह रिपोर्ट उस खबर के एक दिन बाद आई है जिसमें कहा गया था कि Samsung Galaxy Z TriFold को 5 दिसंबर को लॉन्च किया जा सकता है. फोन की पूरी तकनीकी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत एक डेडिकेटेड लॉन्च इवेंट में सामने आने की उम्मीद है. हालांकि, इसके कई फीचर्स पहले ही ऑनलाइन लीक हो चुके हैं.

हालिया रिपोर्ट के अनुसार, फोन में 5,600mAh की बैटरी मिल सकती है, जो Galaxy Z Fold 7 की 4,400mAh बैटरी से काफी बड़ी होगी. यह फोल्डेबल स्मार्टफोन 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 और वायरलेस पावर शेयर का सपोर्ट भी दे सकता है.

Also Read This: Vivo, Oppo, Realme.. वाले हो जाएं सावधान ! करोड़ों एंड्रॉयड यूजर्स पर मंडराया हैकिंग का खतरा ; सरकार ने जारी की चेतावनी, तुरंत करें ये काम

संभावित कीमत और उपलब्धता (Samsung Galaxy Z TriFold Features)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung Galaxy Z TriFold की कीमत KRW 4.4 million (करीब 2,66,000 रुपये) हो सकती है. शुरुआती चरण में Samsung केवल 20,000 से 30,000 यूनिट्स ही शिप करने की योजना बना रहा है. कंपनी कथित तौर पर इस फोन की सेल्स से ज्यादा अपनी टेक्नोलॉजिकल क्षमता को प्रदर्शित करने पर फोकस करेगी, ताकि प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में उसकी पोजीशन और मजबूत हो सके.

Also Read This: GTA 6 Release Update: Vice City की वापसी में होगी और देरी, रिलीज डेट फिर बढ़ी आगे, जानिए नई तारीख